advertisement
जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को स्टूडेंट यूनियन चुनाव के लिए वोटिंग हुई. वोटिंग दो चरणों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर एक बजे और 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुआ. अब इसके नतीजे 11 सितंबर को आएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकतर केंद्रों पर पहले चरण में मतदान प्रतिशत 25 से भी कम रहा. मतदाताओं की कुल संख्या करीब आठ हजार है. हालांकि, मतदान के दूसरे चरण में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं.
AISF और इसके अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अपराजिता राजा के लिए प्रचार करने वाले छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि बीते दो सालों में कई घटनाक्रमों के कारण इस साल मतदान प्रतिशत बहुत कम रहा.
जेएनयू में इस बार सबसे बड़ा मुद्दा नजीब अहमद रहा. जो 14 अक्टूबर 2017 की रात से जेएनयू के हॉस्टल माही-मांडवी से लापता हो गया था. वो स्कूल ऑफ बायो टेक्नोलॉजी का स्टूडेंट था. नजीब के लापता होने से एक रात पहले कैंपस में उसका झगड़ा हुआ था. हॉस्टल मेस कमेटी के चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के सदस्य हॉस्टल में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी नजीब और एबीवीपी के लोगों के बीच-कहा सुनी हो हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)