advertisement
हमको मन की शक्ति गाने की लिरिक्स आज भी लोगों को सहिष्णु होने का जज्बा पैदा करती है. 1971 में आई जया बच्चन की फिल्म गुड्डी का यह गाना आज भी कई स्कूलों में गाया जाता है.
इस स्वतंत्रता दिवस पर अंडमान के जवाहर नवोदय विद्यालय पंचवटी के छात्रों ने इस गाने को दोबारा शूट किया. खास बात ये है कि वीडियो बिल्कुल ओरिजनल फिल्म की तरह है. ओरिजनल वीडियो और इस वीडियो, दोनों में ही बच्चे इस गाने को गा रहे होते हैं, वहीं टीचर पियानो बजा रहे होते हैं. टाइट फ्रेम और स्टेटिक शॉट्स भी दोनों वीडियों में एक जैसे हैं.
यह गाना जवाहर नवोदय विद्यालय पंचवटी में 71 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्लास 7,8 और 9 के बच्चों ने गाया है. यह उनके द्वारा फिल्म ओरिएनटेशन कोर्स में बनाया गया पहला वीडियो है. इस कोर्स को जवाहर नवोदय विद्यालय में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के द्वारा प्रोमोट किया जा रहा है.
स्कूल ने पूरे वीडियो को खुद ही प्रोड्यूस किया है.उन्होंने डॉयरेक्टर रितेश ताकशांदे के निर्देशन में इसकी शूटिंग, एडीटिंग की है.
जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्र सरकार के अंतर्गत जिला स्तरीय रेसीडेंशियल स्कूल होते हैं. इन्हें राजीव गांधी के समय 1986 में भारत के छोटे इलाकों में उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए खोला गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)