Home News India ट्रंप दोस्त या बाइडेन? ‘US में बढ़ रहा भारतीय-अमेरिकियों का दबदबा’
ट्रंप दोस्त या बाइडेन? ‘US में बढ़ रहा भारतीय-अमेरिकियों का दबदबा’
जो बाइडेन ने कहा- भारतीय मूल के अमेरिकी देश को आगे ले जा रहे हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
जो बाइडेन
(फोटो: IANS)
✕
advertisement
'ट्रंप और भारत की मित्रता' के खूब चर्चे थे, लेकिन लगता है अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन होनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ देंगे. दरअसल, राष्ट्रपति बनने के 50 दिनों से भी कम समय में बाइडेन ने अपने स्पीच राइटर से लेकर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA और सरकार के लगभग हर विंग में कम से कम 55 भारतीय-अमेरिकियों की नियुक्ति की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को कहा कि भारतीय-अमेरिकी उनके देश को आगे ले जा रहे हैं. इस बात को कहने के पीछे वजह है कि कई भारतीय मूल के लोगों को बाइडेन प्रशासन में जगह मिल रही है.
राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार (अमेरिकी समय के मुताबिक) को मंगल पर उतरने वाले रोवर की सफलता के लिए नासा की टीम को बधाई दी. उन्होंने नासा जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL)/कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में टीम की सराहना की, जिसमें भारतीय-अमेरिकी एयरोस्पेस इंजीनियर, डॉक्टर स्वाति मोहन भी शामिल थीं.
बाइडन ने इस दौरान डॉक्टर मोहन से कहा कि भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिका को नई उड़ान दी है.
भारतीय मूल के अमेरिकी देश को आगे ले जा रहे हैं. आप (मोहन), मेरी उपाध्यक्ष (कमला हैरिस), मेरे भाषणकार (विनय रेड्डी). मैं आपका शुक्रिया कहना चाहता हूं. आप लोग अविश्वसनीय हैं.’
डॉक्टर स्वाति मोहन ने एटीट्यूट कंट्रोल और रोवर के लिए लैंडिंग सिस्टम से जुड़ी गतिविधियों का नेतृत्व किया.
करीब 55 भारतीय मूल के लोग बाइडेन की टीम में
20 जनवरी को अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले बिडेन ने अपने प्रशासन में प्रमुख पदों पर कम से कम 55 भारतीय-अमेरिकियों को नियुक्त करके इतिहास रचा है. इसमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शामिल नहीं हैं.
बाइडेन प्रशासन में 55 भारतीय-अमेरिकी में करीब आधी महिलाएं हैं और उनमें से एक बड़ी संख्या व्हाइट हाउस में काम कर रही है. अब तक, ओबामा-बिडेन प्रशासन (2009-2017) को किसी भी अमेरिकी प्रशासन में सबसे बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों को नियुक्त करने का गौरव प्राप्त है.
वहीं इससे पहले डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन भी इस मामले में ज्यादा पीछे नहीं रहा है, ट्रंप के दौर में भी कैबिनेट रैंक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अंदर भी भारतीय-अमेरिकियों को नियुक्त किया गया था.
अहम पदों पर भारतीय-अमेरिकी
अभी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी माजू वर्गीज को व्हाइट हाउस के सैन्य कार्यालय के उप सहायक और निदेशक के रूप में नियुक्त किया है. माजू वर्गीज बाइडेन कैम्पेन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर थे.
भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक भव्या लाल को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की एक्टिंग चीफ ऑफ स्टाफ (कार्यकारी प्रमुख) नियुक्त किया गया.
बिडेन द्वारा नियुक्त भारतीय-अमेरिकी महिलाओं में उजरा जेया शामिल हैं. जेया को नागरिक सुरक्षा, लोकतंत्र, और मानवाधिकार, विदेश विभाग में अहम पद पर हैं. जेया ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के विरोध में 2018 में विदेश सेवा छोड़ दिया था.
माला अडिगा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी डॉक्टर जिल बिडेन की नीति निदेशक हैं.
आइशा शाह: पार्टनरशिप मैनेजर, व्हाइट हाउस कार्यालय में डिजिटल रणनीतिकार