Some of the elements in this story are not compatible with AMP. To view the complete story, please click here
Home News India लखनऊ में राहुल-अखिलेश का रोड शो, हजारों समर्थक मौजूद
लखनऊ में राहुल-अखिलेश का रोड शो, हजारों समर्थक मौजूद
गठबंधन के बाद पहली बार की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस
अंशुल तिवारी
भारत
Updated:
i
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (फोटोः PTI)
null
✕
advertisement
यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन होने के बाद पहली बार यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक साथ एक मंच पर मौजूद थे. इस दौरान दोनों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इसके बाद लखनऊ में दोनों ने रोड शो भी किया.
रोड शो की तस्वीरों के साथ देखिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा राहुल और अखिलेश ने:
अमीनाबाद में अखिलेश-राहुल की झलक पाने के लिए लोगों में भारी उत्साह
(फोटोः Twitter)
सड़क पर लटकते तारों से बचकर निकलते राहुल-अखिलेश
(फोटोः Twitter)
गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियों के समर्थकों में उत्साह
(फोटोः Twitter)
कांग्रेस और सपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते राहुल-अखिलेश
(फोटोः Twitter)
रथ पर सवार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल और सपा सुप्रीमो अखिलेश
(फोटोः Twitter)
हजरतंगज पहुंचे राहुल-अखिलेश, अंबेडकर प्रतिमा माल्यार्पण करने बाद रोड शो किया शुरू
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहाः
इस गठबंधन से यूपी को शक्ति मिलेगी.
अखिलेश के साथ मेरा निजी रिश्ता है.
राजनीति के साथ निजी रिश्ते भी मजबूत हो रहे हैं.
मोदी जी के शब्दों में ये तीन पी हैं- प्रोग्रेस, प्रोसपेरिटी और पीस
ये गठबंधन एक तरह से गंगा-यमुना का मिलन है
यहां सुनिएः सपा-कांग्रेस गठबंधन का पूरा कैंपेन सॉन्ग
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहाः
हम दो पहिए हैं और उम्र में भी ज्यादा फासला नहीं है. विकास का भी पहिया है और खुशहाली का भी.
लोकसभा में साथ-साथ रहे, हम एक दूसरे को जानते हैं. अब खुशी की बात है कि हम दोनों को मिलकर काम करना है.
राहुल ने तीन पी की बात की. मैं चौथा पी जोड़ देता हूं, ये पीपुल्स अलायंस बनकर उभरेगा.
बीजेपी ने हमारा घोषणा पत्र कॉपी कर लिया.
सर्दी देख ली, गर्मी देख ली, बारिश देख ली, कल घोषणा पत्र भी देख लिया. अच्छे दिन किसने देखे.
राहुल गांधी ने की मायावती की तारीफ, बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस पर हमला बोला. वहीं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती की तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश को बीएसपी से नहीं बल्कि बीजेपी और आरएसएस की विचारधार से खतरा है. राहुल ने कहा कि वह बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी के साथ आए हैं.
बीजेपी की विचारधारा से देश को खतरा हैः राहुल
सवालः बीजेपी वाले कह रहे हैं भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली पार्टी साथ में आए हैं. आपका क्या कहना है?
राहुल गांधीः ये बीजेपी और आरएसएस का अलायंस थोड़े ही है. ये तो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का अलायंस है.
प्रियंका गांधी ने हमेशा मेरी मदद कीः राहुल गांधी
प्रियंका गांधी के चुनाव में प्रचार करने के सवाल पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह उनकी हमेशा मदद करती रहीं हैं. इस चुनाव में भी प्रचार करने का फैसला भी प्रियंका के हाथ में ही होगा.
गठबंधन के बाद पहली बार होगी ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने के बाद पहली बार राहुल गांधी और अखिलेश एक साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. होटल ताज में हो रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश-राहुल के पोस्टर्स नजर आए. इन पोस्टर्स में दोनों नेताओं के अलावा दोनों ही पार्टियों के प्रमुखों की भी तस्वीर छापी गई है. इन पोस्टर्स पर ‘यूपी को ये साथ पसंद है’ स्लोगन दिया गया है.
(फोटोः Twitter)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)