advertisement
जेएनयू के छात्रों की रैली कवर करने के दौरान दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली एक पत्रकार ने अपनी शिकायत में कहा है कि पुलिसकर्मी ने उसके सीने को छुआ था जबकि उसने उसे बता दिया था कि वह मीडिया से है.
पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में सोमवार को मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है. छेड़छाड़ के आरोपी विद्याधर सिंह को जिला लाइन्स भेज दिया गया है. सिंह दिल्ली छावनी में एसएचओ है.
यह घटना पिछले सप्ताह हुई थी जब शिकायतकर्ता जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्टू़डेन्ट्स की ओर से आयोजित एक मार्च को कवर कर रही थी. पत्रकार ने कहा कि वह अपने एक सहयोगी पत्रकार के साथ, विरोध स्थल के समीप सर्विस लेन में खड़ी थी. उसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठियों से मारना शुरू किया. पीड़ित का आरोप है कि उसे और अन्य पत्रकार को सिंह ने धक्का दिया.
पीड़ित ने शिकायत में कहा है.
पत्रकार ने दावा किया कि जब उसका और अन्य मीडिया सहयोगियों का घटना को लेकर सिंह से सामना कराया गया तो उसने मुझे कहा कि मैं झूठ बोल रही हूं.
शिकायत के बाद मामले की सतर्कता जांच के आदेश दे दिए गए. पत्रकार ने घटना की जांच करने वालों के सामने अपने आरोप दोहराए. पुलिस इन्स्पेक्टर ने आरोपों से इऩकार किया है. यह मामला विस्तृत जांच के लिए सोमवार को अपराध शाखा को सौंप दिया गया. शुक्रवार को जेएनयू के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर से संसद तक एक मार्च निकाला था.
लक्ष्मी बाई नगर के संजय झील इलाके में पुलिस ने छात्रों और शिक्षकों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया और पानी की धारा उन पर छोड़ी. प्रदर्शन कवर करने आए पत्रकार भी इससे नहीं बच सके. दो पत्रकारों ने मार्च के दौरान हिंसक घटनाओं के संदर्भ में अलग अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं. एक ने छेड़छाड़ की और दूसरे ने हमले की शिकायत दर्ज कराई है.प्रदर्शन के दौरान एक फोटो पत्रकार का कैमरा कथित तौर पर छीनने के लिए रविवार को एक महिला कॉन्स्टेबल तथा एक पुरूष हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें - जेएनयू में 24 घंटे तक वाईफाई पर रहा सेंसर, छात्र संघ का दावा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)