Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरिवंश ही नहीं,राजनीति में पहले भी झंडे गाड़े हैं कई पत्रकारों ने

हरिवंश ही नहीं,राजनीति में पहले भी झंडे गाड़े हैं कई पत्रकारों ने

राजनीति में ऊंचे पदों पर रह चुके हैं ये बड़े पत्रकार

अंशुल तिवारी
भारत
Updated:
पहले भी कई पत्रकार राजनीति में कामयाब रहे
i
पहले भी कई पत्रकार राजनीति में कामयाब रहे
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

पत्रकार से नेता बने जेडीयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण राज्यसभा के उपसभापति बन गए हैं. हरिवंश रांची से प्रकाशित होने वाले अखबार प्रभात खबर के समूह संपादक रहे. लेकिन पत्रकारिता से राजनीति में सफलता के झंडे गाड़ने वाले वो अकेले नेता नहीं है.

कलम के जरिए सरकारों की आलोचना करने या फिर किसी विशेष पार्टी के प्रति लगाव रखने वाले पत्रकारों के राजनीति में कूदने और सफल होने की लिस्ट लंबी है.

1. हरिवंश नारायण सिंह

राज्यसभा के उपसभापति चुने गए हरिवंश(फोटोः ANI)
  • हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा के उपसभापति चुने गए
  • जनता दल यूनाइटेड के बिहार से राज्यसभा सांसद
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पढ़े
  • 80 के दशक में हिंदी पत्रिका धर्मयुग से पत्रकारिता की शुरू की.
  • बैंक ऑफ इण्डिया की नौकरी छोड़कर दोबारा पत्रकारिता में कूदे
  • 1989 में हरिवंश ने रांची से छपने वाले प्रभात खबर अखबार में नौकरी की
  • 1990 में पीएम चंद्रशेखर के अतिरिक्त सूचना सलाहकार रहे
  • चंद्रशेखर सरकार गिरने के बाद प्रभात खबर के ग्रुप संपादक भी बने
  • 2014 में जेडीयू से राज्यसभा का सदस्य बनने के बाद प्रभात खबर संपादक पद छोड़ा
  • राज्यसभा में उनका कार्यकाल अप्रैल 2014 से अप्रैल 2020 तक रहेगा.

2. एमजे अकबर

बीजेपी से राज्यसभा सांसद हैं एमजे अकबर(फोटोः Reuters)
  • एमजे अकबर बीजेपी से राज्यसभा सांसद
  • मोदी सरकार में विदेश राज्यमंत्री
  • कोलकाता के प्रेजिडेंसी कॉलेज से बीए ऑनर्स की पढ़ाई की.
  • संडे, द टेलिग्राफ, एशियन एज, इंडिया टुडे जैसे बड़े संस्थानों में संपादक रहे

3. अरुण शौरी

पूर्व टेलीकॉम और विनिवेश मंत्री अरुण शौरी(फोटोः Reuters)
  1. 1998-से 2010 तक बीजेपी से दो बार राज्यसभा सांसद रहे
  2. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में टेलीकॉम और विनिवेश मंत्रालय संभाला
  3. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़े
  4. इंडियन एक्सप्रेस और टाइम्स ऑफ इंडिया में संपादक रहे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. राजीव शुक्ला

राजीव शुक्ला(फोटोः PTI)
  • लगातार तीन बार 2000 से अप्रैल 2018 तक राज्यसभा सांसद रहे
  • मनमोहन सिंह सरकार में संसदीय कार्यमंत्री रहे
  • नब्बे के दशक में हिंदी पत्रकारिता का जाना माना नाम थे.
  • ‘रूबरू’ और ‘निशान’ जैसे टीवी शो के सफल एंकर
  • हिंदी अखबार दैनिक जागरण, जनसत्ता में काम किया
  • इसके अलावा संडे ऑब्जर्बर मैग्जीन में संपादक भी रहे.

5. चंदन मित्रा

चंदन मित्रा(फोटोः Twitter)
  • 2003 से 2009 तक बीजेपी से राज्यसभा सांसद रहे.
  • अभी बीजेपी से अलग होकर टीएमसी में शामिल
  • पत्रकारिता की शुरुआत कोलकाता में द स्टेट्समैन के सहायक संपादक के रूप में की
  • टाइम्स ऑफ इंडिया, द संडे ऑब्जर्वर और हिंदुस्तान टाइम्स में भी काम किया
  • अभी अंग्रेजी अखबार पॉयनियर के मैनेजिंग डायरेक्टर और एडिटर इन चीफ

6. कुमार केतकर

कुमार केतकर(फोटोः Twitter)
  • अभी कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद
  • लंबे वक्त से पत्रकारिता अखबार दिव्य मराठी के संपादक
  • पहले मराठी अखबार लोकसत्ता के भी संपादक रहे

7. स्वपन दास गुप्ता

स्वपन दास गुप्ता(फोटोः Facebook)
  • मोदी सरकार ने स्वपन दास गुप्ता को राज्यसभा में मनोनीत किया
  • पत्रकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में द स्टेट्समैन अखबार से की
  • टाइम्स ऑफ इंडिया में ‘राइट एंड रॉन्ग’ नाम से कॉलम लिखते रहे हैं.
  • इंडिया टुडे के सीनियर संपादक भी रहे
  • इसके अलावा टाइम्स ऑफ इंडिया’, ‘टेलिग्राफ’, ‘इंडियन एक्सप्रेस में भी काम किया
  • इंडिया टुडे, आउटलुक मैगजीन में शीर्ष पदों पर रहे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Aug 2018,04:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT