Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 जस्टिस लोया पर फैसले के बाद BJP की मांग, माफी मांगे राहुल गांधी

जस्टिस लोया पर फैसले के बाद BJP की मांग, माफी मांगे राहुल गांधी

सुप्रीम कोर्ट ने जज लोया की मौत के मामले में SIT से जांच कराये जाने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस लोया केस की सुनवाई खारिज.
i
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस लोया केस की सुनवाई खारिज.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के विशेष जज रहे बीएच लोया की मौत के मामले में स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम से जांच कराये जाने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है. जिसके बाद अब इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई. बीजेपी अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है.

गुरुवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत इस देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

संबित पात्रा ने कोर्ट में जज लोया की मौत पर दिए याचिका पर कांग्रेस का हाथ होने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस याचिका के पीछे कांग्रेस का अदृश्य हाथ था. ये बात हम नहीं बल्कि कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि याचिका के पीछे राजनीतिक मंशा है.

उन्होंने कहा कि,

राहुल गांधी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जज रिपोर्ट, पुलिस जांच, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर यकीन नहीं करते हैं. राहुल गांधी बस उन लोगों पर विश्वास करते हैं जो भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाते हैं.

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस का कहना है जज लोया की कथित रूप से रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत की स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से और सवाल उठेंगे. पार्टी का कहना है कि जब तक यह तर्कपूर्ण फैसले तक नहीं पहुंचता उनमें से कई प्रश्न उठते रहेंगे. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि

जस्टिस लोया की मौत की स्वतंत्र जांच के लिए अभी और इंतजार करना होगा. लेकिन इस मामले में तर्कपूर्ण कारणों की तलाश के बजाय सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने और ज्यादा सवाल खड़े कर दिए हैं. कई सवालों को अनसुलझा भी छोड़ दिया है. सुप्रीम कोर्ट संदेहास्पद तथ्यों और आरोपों को जांच से हटा सकता था और बाकी सवालों पर बहस हो सकती थी. लेकिन इस केस में पर्याप्त जांच नहीं की गई.

वहीं सीनियर वकील और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि बहुत से लोग सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से निराश हैं, लेकिन ये सुप्रीम कोर्ट है. और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हमे सम्मान करना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रशांत भूषण ने उठाये सवाल

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताते हुए याचिकाकर्ता और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने इसे सुप्रीम कोर्ट के लिए काला दिन करार दिया. प्रशांत भूषण ने कहा,

हमने सिर्फ स्वतंत्र जांच की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने स्वतंत्र जांच की बजाय याचिकाकर्ताओं की मंशा पर ही सवाल खड़े कर दिए. हमारा कहना था कि जस्टिस लोया की अचानक हुई मौत से कई सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में, कम से कम उनकी मौत की स्वतंत्र जांच तो करवाई ही जा सकती थी. मेरी राय में ये बहुत ही गलत फैसला हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के लिए ये बेहद काला दिन है.

बता दें कि जज लोया का नागपुर में एक दिसंबर , 2014 को कथित रूप से दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी. वह अपने साथी जज की बेटी के शादी में गये थे. हालांकि लोया के बेटे ने 14 जनवरी को कहा था कि उनके पिता की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी.

कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने लोया की मौत के मामले में SIT से जांच कराये जाने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा,

यह न्यायपालिका को बदनाम करने की कोशिश है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जजों के बयान पर शक करने की कोई वजह नहीं है.

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा , जस्टिस ए . एम . खानविलकर और जस्टिस डी . वाई . चन्द्रचूड़ की बेंच ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों और बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर न्यायपालिका को विवादित बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

जस्टिस लोया केसः सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की एसआईटी जांच की मांग

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Apr 2018,02:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT