advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के विशेष जज रहे बीएच लोया की मौत के मामले में स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम से जांच कराये जाने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है. जिसके बाद अब इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई. बीजेपी अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है.
गुरुवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत इस देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
संबित पात्रा ने कोर्ट में जज लोया की मौत पर दिए याचिका पर कांग्रेस का हाथ होने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस याचिका के पीछे कांग्रेस का अदृश्य हाथ था. ये बात हम नहीं बल्कि कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि याचिका के पीछे राजनीतिक मंशा है.
उन्होंने कहा कि,
कांग्रेस का कहना है जज लोया की कथित रूप से रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत की स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से और सवाल उठेंगे. पार्टी का कहना है कि जब तक यह तर्कपूर्ण फैसले तक नहीं पहुंचता उनमें से कई प्रश्न उठते रहेंगे. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि
वहीं सीनियर वकील और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि बहुत से लोग सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से निराश हैं, लेकिन ये सुप्रीम कोर्ट है. और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हमे सम्मान करना होगा.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताते हुए याचिकाकर्ता और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने इसे सुप्रीम कोर्ट के लिए काला दिन करार दिया. प्रशांत भूषण ने कहा,
बता दें कि जज लोया का नागपुर में एक दिसंबर , 2014 को कथित रूप से दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी. वह अपने साथी जज की बेटी के शादी में गये थे. हालांकि लोया के बेटे ने 14 जनवरी को कहा था कि उनके पिता की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने लोया की मौत के मामले में SIT से जांच कराये जाने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा,
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा , जस्टिस ए . एम . खानविलकर और जस्टिस डी . वाई . चन्द्रचूड़ की बेंच ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों और बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर न्यायपालिका को विवादित बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
जस्टिस लोया केसः सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की एसआईटी जांच की मांग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)