Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एसए बोबड़े होंगे सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस, 18 नवंबर को शपथ

एसए बोबड़े होंगे सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस, 18 नवंबर को शपथ

राष्ट्रपति ने नियुक्ति वारंट पर किए हस्ताक्षर

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राष्ट्रपति ने नियुक्ति वारंट पर किए हस्ताक्षर
i
राष्ट्रपति ने नियुक्ति वारंट पर किए हस्ताक्षर
(फोटो:Twitter)

advertisement

जस्टिस एसए बोबड़े अब सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की सिफारिश के बाद अब राष्ट्रपति ने भी उनके नाम पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. जस्टिस बोबड़े 18 नवंबर को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का पदभार संभालेंगे और शपथ लेंगे. बता दें कि जस्टिस गोगोई ने 18 अक्टूबर को विधि और न्याय मंत्रालय को लेटर लिखकर जस्टिस बोबड़े को अगला CJI बनाने की सिफारिश की थी.

मौजूदा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. जिसके तुरंत एक दिन बाद नए चीफ जस्टिस एसए बोबड़े अपना पदभार संभाल लेंगे. रंजन गोगोई ने 3 अक्टूबर 2018 को देश के 46वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसा रहा जस्टिस बोबड़े का सफर

जस्टिस बोबड़े मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. वह अप्रैल 2012 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे. महाराष्ट्र के मूल निवासी जस्टिस बोबड़े ने नागपुर यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच से लॉ की प्रैक्टिस की थी. वह साल 2000 में एडिशनल जज के तौर पर हाई कोर्ट पहुंचे थे.

जस्टिस बोबड़े महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई और महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर के चांसलर के तौर पर भी काम कर रहे हैं. वह 23 अप्रैल 2021 को रिटायर होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Oct 2019,11:13 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT