advertisement
भारत ने अपनी सामरिक क्षमता का विस्तार करते हुए 24 जनवरी को K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. विशाखापट्टनम के तट से पिछले 6 दिनों में दूसरी बार 3,500 किलोमीटर मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया है. इस मिसाइल का परीक्षण पनडुब्बी से किया गया है.
सरकारी सूत्रों से कहा गया है कि मिसाइल को डीआरडीओ ने विकसित किया है और इसे अरिहंत श्रेणी की परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बी में तैनात किया जाएगा. हालांकि, इसे तैनात करने से पहले इसके और भी कई परीक्षण किए जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)