Home News India काफी रियल:‘दिल से माफी न मिलने’ पर भी प्रज्ञा बोलीं गोडसे‘देशभक्त’
काफी रियल:‘दिल से माफी न मिलने’ पर भी प्रज्ञा बोलीं गोडसे‘देशभक्त’
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है
(फोटो: अरूप मिश्रा)
✕
advertisement
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को फिर 'देशभक्त' बताया है. 27 नवंबर को लोकसभा में एक बहस के दौरान प्रज्ञा ने गोडसे को ‘देशभक्त’ बताया.
लोकसभा में बुधवार को एसपीजी (संशोधन) बिल पर बहस के दौरान, डीएमके नेता ए. राजा अपनी बात रख रहे थे, जब उन्होंने गोडसे के उस बयान का जिक्र किया कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा. तभी प्रज्ञा ठाकुर ने बीच में टोकते हुए कहा, ‘आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते.’
विवाद होने के बाद उन्हें डिफेंस की सलाहकार समिति से बाहर निकालने का फैसला किया गया है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बात की जानकारी दी है.
27 नवंबर को लोकसभा में एक बहस के दौरान प्रज्ञा ने गोडसे को ‘देशभक्त’ बताया(फोटो: अरूप मिश्रा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)