advertisement
इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के एक अधिकारी की बल्ले से पिटाई कर दी. वो गिरफ्तार हुए, जमानत भी मिल गई लेकिन उनके पिता और बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की एक तस्वीर वायरल होने लगी है, जिसमें वो एक अफसर पर जूता ताने हुए दिख रहे हैं. फोटो में दिख रहे आईपीएस अधिकारी प्रमोद फलणीकर हैं, जो मौजूदा वक्त में एनसजी के आईजी हैं.
प्रमोद फलणीकर का कहना है कि उस तस्वीर को गलत तरीके से दिखा या जा रहा है.
कैलाश विजयवर्गीय की वायरल तस्वीर के पीछे की कहानी कुछ ऐसे बताई जा रही थी. बताया जा रहा था कि तस्वीर साल 1994 की है, जब विजयवर्गीय विधायक हुआ करते थे. उनका वहां मेयर हाउस के पास विवाद हुआ और तैनात आईपीएस अधिकारी प्रमोद पर जूता चलाया था.
ये पूरा मामला तब सुर्खियों में आया है जब कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश का एक अधिकारी को बल्ले से मारते हुए वीडियो वायरल हुआ था. दरअसल नगर निगम की एक टीम इंदौर में जर्जर हो चुके मकानों को तोड़ने के लिए पहुंची थी. आकाश लोगों के साथ मिलकर इसका विरोध कर रहे थे. इसी दौरान विजयवर्गीय ने अधिकारी पर हमला बोल दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)