advertisement
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) 2017 का गुरुवार को रिजल्ट जारी किया गया. इस एग्जाम में उदयपुर के रहने वाले कल्पित वीरवाल ने ऑल इंडिया में फर्स्ट रैंक हासिल की. कल्पित को 360 में से पूरे 360 नंबर मिले है.
कल्पित का कहना है कि उसने पूरे साल में एक भी क्लास नहीं छोड़ी है. वो रोजाना क्लास में जाता था और मन में पॉजिटिव कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ा. इसी वजह से उसने ये सफलता हासिल की है.
कल्पित के परिवार में उसके माता-पिता और एक बड़ा भाई है. पिता पुष्कर वीरवाल उदयपुर के एक सरकारी अस्पताल में कंपाउंडर हैं, मां पुष्पा वीरवाल सरकारी स्कूल में टीचर हैं. वहीं, भाई एम्स में मेडिकल स्टूडेंट है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)