Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जो लोग आलोचना नहीं सह पाते, वो मेरी जान लेना चाहते हैं: कमल हासन 

जो लोग आलोचना नहीं सह पाते, वो मेरी जान लेना चाहते हैं: कमल हासन 

कमल ने कहा था कि राइट विंग (दक्षिणपंथियों) में आतंकवाद का प्रसार हो गया है.इसी बयान से पूरा विवाद शुरू हुआ 

द क्विंट
भारत
Updated:
कमल हासन (फोटो: Facebook)
i
कमल हासन (फोटो: Facebook)
null

advertisement

कमल हासन राइट विंग को लेकर अपने एक बयान के चलते इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनके बयान पर हिंदू महासभा के नेता ने हिंसात्मक प्रतिक्रिया की बात कही थी.

इसी सिलसिले में कमल हासन ने शनिवार को अपने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि आलोचना न सह पाने वाले लोग अब उनकी हत्या करवाना चाहते हैं. कमल ने किसानों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा,

<b>अगर हम उन पर सवाल उठाते हैं तो वे हमें राष्ट्र-विरोधी करार देते हैं और जेल भेजना चाहते हैं. अब चूंकि जेलों में तो कोई जगह खाली नहीं है, इसलिए वे हमें गोली मारकर खत्म करना चाहते हैं.</b>

क्या कहा था कमल हासन ने?

हाल ही में कमल ने दक्षिणपंथी हिंदुओं पर अपने एक लेख में निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि पहले दक्षिणपंथी हिंदू तर्क करते थे, पर अब हिंसा करने लगे हैं.

कमाल के इस बयान से हिंदू महासभा के मेंबर्स काफी बौखलाए हुए हैं. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंदू महासभा के सदस्य अशोक शर्मा ने कमल हासन को गोली मारने की बात कही थी.

शर्मा ने हासन के वाले बयान पर कहा था कि उनके जैसे लोगों की 'गोली मारकर जाने ले लेनी चाहिए या फिर उन्हें सूली पर चढ़ा देना चाहिए, ताकि इससे सभी को सबक मिल सके.’ महासभा ने कमल की फिल्मों का विरोध करने का भी ऐलान किया है.

अरविंद केजरीवाल और कमल हासनफोटो: आम आदमी पार्टी

प्रकाश राज ने किया था हासन का समर्थन

एक्टर प्रकाश राज ने ट्वीट के जरिए कमल हासन के विचारों का समर्थन किया था. उन्होंने लिखा,

अगर नैतिकता के नाम पर यंग कपल्स को मारना-पीटना और गाली देना आतंकित करना नहीं है... अगर गोहत्या के थोड़े से शक की गुंजाइश पर, कानून हाथ में लेकर लोगों को मारना आतंक नहीं है... अगर थोड़ी सी असहमति में गाली-गलौज से डराकर ट्रॉल करना आतंकित करना नहीं है तो आतंकित करना क्या है.

कमल हासन के राजनीति में आने की अटकले तो काफी समय से लगाई जा रही है.लेकिन इन चर्चाओं का बजार तब गर्म हुआ जब कुछ दिनों पहले कमल हासन और अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Nov 2017,08:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT