Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NRC के खिलाफ प्रस्ताव लाकर JDU-BJP सही तो कांग्रेस गलत कैसे-कमलनाथ

NRC के खिलाफ प्रस्ताव लाकर JDU-BJP सही तो कांग्रेस गलत कैसे-कमलनाथ

ऐसा कौन सा युद्ध छिड़ गया और आफत आ गई की सरकार ने CAA बनायाः कमलनाथ

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ
i
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ
(फोटोः PTI)

advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएए-एनआरसी और एनपीआर को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जेडीयू बिहार में खुलेआम NRC के मुद्दे पर प्रस्ताव पारित कर रही है. बीजेपी की नजर में जेडीयू सही है लेकिन कांग्रेस गलत है. वहीं, उन्होंने सीएए को लेकर सवाल खड़ा किया कि ऐसी कौन सी आफत आ गई थी की ये कानून बनाया गया? उन्होंने पूछा क्या कोई युद्ध चल रहा है?

बिहार में प्रस्ताव पारित कर कहा गया है कि एनआरसी की जरूरत नहीं है और प्रस्ताव में ये भी कहा गया है कि एनपीआर साल 2010 के पुराने प्रारूप पर लागू किया जाना चाहिए.

दिल्ली हिंसा पर कमलनाथ ने कहा, "ये घटनाएं बड़े दु:ख और चिंता की बात है क्योंकि हमारे देश की संस्कृति लोगों के दिल जोड़ने की संस्कृति है."

'कानून का आखिर लक्ष्य क्या है'

कमलनाथ ने कहा, "सीएए में क्या है, वह बात छोड़िये. लेकिन मैं यह प्रश्न पूछना चाहता हूं कि क्या कोई युद्ध चल रहा है या देश में बड़ी संख्या में शरणार्थी आ रहे हैं जो केंद्र सरकार ने सीएए का चक्कर चला दिया. ये कानून बनाने की आखिर क्या आवश्यकता थी? ऐसी कौन सी आफत आन पड़ी थी. इस कानून का आखिर क्या लक्ष्य है?" कमलनाथ ने आगे कहा,

“देश में जनसंख्या को लेकर सर्वेक्षण तो होते ही रहते हैं. लेकिन नागरिकता को लेकर जान-बूझकर भ्रम फैलाया गया ताकि लोग सोचें कि एक नागरिक के रूप में वे असुरक्षित हैं.”

बता दें दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में 34 मौतें हुईं, फिलहाल 42 में से सिर्फ 30 लोगों की पहचान हो पाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT