Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कन्हैया कुमार के स्टेज का ABVP ने किया शुद्धिकरण, उछाली गई चप्पल

कन्हैया कुमार के स्टेज का ABVP ने किया शुद्धिकरण, उछाली गई चप्पल

अपनी जन गण मन यात्रा के दौरान कन्हैया लखीसराय पहुंचे थे, जहां सभा के दौरान मंच पर चप्पल फेंकने की कोशिश की गई

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
बिहार में कन्हैया के सभास्थल को गंगाजल से किया गया शुद्धिकरण
i
बिहार में कन्हैया के सभास्थल को गंगाजल से किया गया शुद्धिकरण
(फोटो: कन्हैया)

advertisement

बिहार के नालंदा जिले में 16 फरवरी को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के कार्यक्रम स्थल का सोमवार को बजरंग दल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने शुद्धिकरण किया. कन्हैया कुमार जहां रुके थे, उस जगह को बजरंग दल और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अशुद्ध बताते हुए वहां गंगाजल का छिड़काव किया. इसके साथ ही वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हवन का भी आयोजन किया गया.

शुद्धिकरण करने पहुंचे कुंदन कुमार ने कहा,

“यहां कन्हैया कुमार आए थे. उनके आने से यह क्षेत्र अशुद्ध हो गया है. यही कारण है कि आज बजरंग दल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गंगा जल से शुद्धिकरण कर रहे हैं. और जहां वो ठहरे थे उस जगह पर हवन भी किया गया है.”

बता दें कि, कन्हैया कुमार ने 16 फरवरी को नालंदा के बिहार शरीफ के सोगरा कॉलेज मैदान में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ जनसभा को संबोधित किया था.

कन्हैया कुमार नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ अपनी 'जन-गण-मन' यात्रा पर हैं. 30 जनवरी को बिहार के बापूधाम, चंपारण से सीएए-एनआरसी-एनपीआर के विरोध में जन-गण-मन यात्रा उन्होंने शुरू की थी, जो 27 फरवरी को समाप्त होगी.

कन्हैया पर चप्पल उछालने पर समर्थकों ने की पिटाई

अपनी जन गण मन यात्रा के दौरान कन्हैया लखीसराय पहुंचे थे, जहां सभा के दौरान मंच पर चप्पल फेंकने की कोशिश की गई. हालांकि, चप्पल मंच तक नहीं पहुंच पाई. इस बीच कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

पुलिस के मुताबिक, कन्हैया अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां गांधी मैदान में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी दर्शकदीर्घा में बैठे एक युवक ने मंच पर चप्पल फेंकने की कोशिश की. चप्पल हालांकि मंच तक नहीं पहुंच सकी और पहले ही गिर गई.

कन्हैया कुमार पर चप्पल फेंकने वाले युवक की पहचान चंदन कुमार के रूप में की गई है. चंदन का कहना है कि कन्हैया देश का गद्दार है और वह देश में दंगा भड़काना चाहता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई बार हो चुके हैं हमले

कन्हैया कुमार पर पिछले कुछ हफ्तों में लगातार कई हमले हो चुके हैं. उनके काफिले पर जमुई, सुपौल, कटिहार सहित अन्य इलाकों में हमला किया गया. अब इस तरह शुद्धिकरण और चप्पल फेंकने की वारदात से एक बार फिर उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े हो चुके हैं

सीपीआई महासचिव डी. राजा ने कन्हैया कुमार की सुरक्षा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी. उन्होंने कन्हैया पर हो रहे लगातार हमलों को लेकर चिंता जताई. डी. राजा ने नीतीश कुमार से कन्हैया कुमार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही हमले में शामिल दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT