Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पूर्व IAS कन्नन गोपीनाथ ने बताया- ‘मेरे खिलाफ फाइल हुई चार्जशीट’

पूर्व IAS कन्नन गोपीनाथ ने बताया- ‘मेरे खिलाफ फाइल हुई चार्जशीट’

कन्नन गोपीनाथ नेगृह मंत्री अमित शाह और कश्मीर मुद्दे पर भी राय रखी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
null
null

advertisement

अपनी नौकरी छोड़ने के 3 महीने बाद आईएएस अफसर कन्नन गोपीनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लगातार 8 ट्वीट दाग दिए. इन ट्वीट्स में उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और कश्मीर मुद्दे पर भी राय रखी और जम्मू-कश्मीर पर अपने पक्ष को साफ किया.

आपको ये बता दें कि कन्नन गोपीनाथ के आईएएस की नौकरी छोड़ने की वजह जम्मू कश्मीर में धारा 370  के अभिव्यक्ति की आजादी रही है.

6 नवंबर को ट्वीट कर उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय ने उनके खिलाफ चार्जशीट को लेकर मेल किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चार्जशीट में हैं ये जानकारियां

इसके बाद 2 अन्य ट्वीट में उन्होंने वो लेटर शेयर किया जो उन्हें मेल पर मिला था. जिसमें उन पर विभागीय जांच की जानकारी लिखी है. इसी लेटर का एक हिस्सा पोस्ट करते हुए गोपीनाथ ने अमित शाह पर निशाना साधा. उनको जो मेमोरेंडम मिला है उसमें कामकाज में ‘राजनीतिक प्रभाव’ इस्तेमाल न करने के बारे में लिखा है . गोपीनाथ ने ट्वीट करके लिखा-

गृह मंत्रालय पर राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल अमित शाह से अच्छा कौन कर सकता है. लेकिन मुझे कोशिश करने दीजिए. सर, कृपया कश्मीर में मौलिक अधिकारों की बहाली कीजिए.
कन्नन गोपीनाथ, पूर्व IAS अफसर
इसे बाद कन्नन गोपीनाथ ने चार्जशीट में अपने ऊपर लगाए गए आरोप बताए.

अगले 3 ट्वीट में उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अफसरों को टारगेट कर रही है और मौलिक अधिकारों को नजरअंदाज कर रही है.

कन्नन ने प्रधानमंत्री के शब्दों का इस्तेमाल करते हुए व्यंग्य किया और ट्वीट में लिखा- फकीर आदमी हूं, झोला उठा के चल दूंगा.

आखिरी ट्वीट में पूर्व IAS अफसर कन्नन गोपीनाथ ने अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब दिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT