advertisement
यूपी के कानपुर के जाजमऊ इलाके में बुधवार को गिरी 4 मंजिला बिल्डिंग में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. इस हादसे में अब तक 6 लोग मारे जा चुके हैं, वहीं 18 से ज्यादा लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि मलबे में अभी भी 30-40 लोग दबे हुए हैं.
आज सुबह इसके मलबे से एक 3 साल की सही सलामत बच्ची को बाहर निकाला गया. NDRF और सेना राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. हादसे के समय करीब 50 मजदूर वहां काम कर रहे थे. उनके बच्चे भी इसी इमारत की निचली मंजिल पर थे. जिलाधिकारी ने घटना की मजिस्ट्रेट इन्क्वॉयरी के आदेश दिए हैं.
अभी तक सात मजदूरों के शव बाहर निकाले गये हैं तथा करीब एक दर्जन घायल मजदूरों को अस्पताल भेजा जा चुका है. मृतक और घायल मजदूरों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. डीआईजी के मुताबिक पूरी तरह से मलबा हटाने के बाद ही सही मृतकों और घायलों की संख्या पता चल सकती है. मौके पर अफरातफरी का आलम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)