Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL-10 पर सट्टेबाजी का साया? कानपुर में धरे गए 3 सट्टेबाज

IPL-10 पर सट्टेबाजी का साया? कानपुर में धरे गए 3 सट्टेबाज

जिस होटल में छापा मारा गया है, उसी होटल में खिलाड़ी ठहरे हुए थे

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: ANI)
i
(फोटो: ANI)
null

advertisement

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लॉयंस के बीच मैच चल रहा था. इसी दौरान क्राइम ब्रांच और पुलिस ने लैंडमार्क होटल में छापेमारी की और सट्टाबाजों को रंगे हाथों पकड़ा और उनके पास से 60 लाख रुपये बरामद किए हैं.

पकड़े गए सट्टाबाजों से क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने आस-पास कई शहरों के लोगों से 90 करोड़ रुपये का सट्टा लगा रखा है. पुलिस ने शुरुआती पूछताछ में दो खिलाड़ियों के नाम आने की बात कही है लेकिन बीसीसीआई ने ऐसी किसी भी संभावना से इंकार कर दिया है.

खास बात ये है कि इन सट्टाबाजों को कानपुर के उसी होटल में पकड़ा गया है, जिसमें मैच खेलने वाली टीमों के खिलाड़ी रुके हुए थे.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एंटी करप्शन यूनिट इन सट्टाबाजों पर बीतें 3 दिनों से नजर रखी हुई थी.

ये बाद दरअसल बीसीसीआई के सूत्रों से पता चली कि रमेश ने साथी नाराण शाह को वादा किया था कि उसकी जान-पहचान वाले कुछ कर्मचारी हैं जो कि स्टेडियम में ग्राउंड्स मैन हैं, जिनसे कहकर वो पिच पर ज्यादा पानी डलवा देगा. इसके बाद मैच काफी लो स्कोरिंग हो जाएगा.

<b><i>हालांकि रमेश का पिच की तैयारी से कुछ लेना देना नहीं था, उसने सट्टेबाज को वादा किया था कि उसकी जान पहचान के ग्राउंड्स मैन की मदद से पिच से छेड़छाड़ हो जाएगी. ज्यादा पानी पिच में नमी लाएगा जिसकी वजह से मैच लो स्कोरिंग हो जाएगा.</i></b>
<b>बीसीसीआई सूत्र</b>
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस मैच में गुजरात की टीम ने 196 रन बनाए थे लेकिन दिल्ली की टीम ने मैच जीत लिया था. दरअसल पुलिस को इन आरोपियों की जानकारी बीसीसीआई के ऐंटी करप्शन यूनिट से मिली थी, जिसके बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

<b><i>सीसीआई की ऐंटी-करप्शन यूनिट कुछ लोगों पर नजर जमाए हुए थी, जिसके बाद ही कानपुर पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया. इसके चलते उत्तर प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच इस सट्टेबाजी को रोक पाई. बीसीसीआई की ऐंटी-करप्शन यूनिट इस मामले में आगे और जांच करेगी.</i></b>
<b>बीसीसीआई.</b>

इस मामले में कानपुर पुलिस का कहना है कि उन्हें कुछ खिलाड़ियों के नाम भी मिले हैं, जिनसे पूछताछ की जाएगी.

<b><i>हमें कुछ नाम मिले हैं जिनकी अभी पुष्‍ट‍ि नहीं हो पाई है. हम उन खिलाड़ियों से पूछताछ करेंगे जिनके नाम हमें मिले हैं.</i></b>
<b>ए. कुलहारी, एस. एस.पी, कानपुर पुलिस.</b>

दरअसल ये पूरा मामला आईपीएल के 50वें मैच से जुड़ा हुआ है, जो कि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया था, जहां गुजरात के खिलाफ दिल्ली ने मैच में जीत दर्ज की थी.

-इनपुट एजेंसी से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 May 2017,08:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT