advertisement
यूपी के कानपुर जिले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं. नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम को मौके पर बुला लिया गया है. राहत-बचाव का काम जारी है.
हादसा कानपुर जिले के सरसौल गांव में हुआ. विस्फोट इतना तेज था कि दो मंजिला मकान ढह गया और आसपास के मकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा. मकान के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने दो शवों का मलबे से बाहर निकाला, जिनकी पहचान मकान मालिक बाबू सिंह के बेटे नीरज व एक अन्य के रूप में हुई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला और एक बच्ची को मलबे से जख्मी हालत में निकाला और अस्पताल भेजा.
डीएम और डीआईजी भी मौके पर पहुंच चुके हैं. मलबे में अभी कितने लोग दबे हैं, इसके बारे में कोई कुछ साफ नहीं बता पा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने कई लोगों के मरने की आशंका जताई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, महराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल गांव के बाबू सिंह के घर में यह विस्फोट हुआ. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घर के भीतर अवैध रूप से पटाखे बनाए किए जा रहे थे. मकान मालिक का कहना है कि उन्होंने घर किसी दूसरे को किराए पर दिया था, जो पटाखे का कारोबार करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)