Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कानपुर ट्रेन हादसा: 115 लोगों की मौत, चार जगहों से मुआवजे का ऐलान

कानपुर ट्रेन हादसा: 115 लोगों की मौत, चार जगहों से मुआवजे का ऐलान

कानपुर के पुखरायां में हुए ट्रेन हादसे से जुड़ी पल-पल की जानकारी

अनंत प्रकाश
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
(फोटो: PTI)
null

advertisement

कानपुर में पटना-इंदौर एक्सप्रेस हादसा

  • कानपुर के पुखरायां में 3 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतरे
  • हादसे में 115 लोगों की मौत होने की पुष्टि और 150 लोगों के घायल होने की आशंका
  • एनडीआरएफ, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद
  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश जारी किए
  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख रुपये और गंभीर रुप से घायल यात्रियों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया
  • सीएम अखिलेश यादव ने मृतकों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया
  • एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जताई संवेदना

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट करके कानपुर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है.

घटनास्थल पर पहुंचे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद चालू राहत अभियान का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने एक टीवी चैनल से इस हादसे के पीछे ट्रेन की पटरियों में क्रैक आने की ओर संकेत किया है.

ट्रेन हादसे की जांच तत्काल हो- मुरली मनोहर जोशी

कानपुर संसदीय सीट से बीजेपी सांसद मुरली मनोहर जोशी ने कहा है कि इस दुखद हादसे की जांच तत्काल होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि ये पता लगना चाहिए कि ये हादसा ट्रेन की पटरी के चटकने की वजह से हुआ है या इसके पीछे विपक्ष की साजिश है.

पटरी से उतरे हुए डिब्बों के यात्रियों की लिस्ट

वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बी अकलेकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस ट्रेन हादसे में पटरी से उतरे डिब्बों में सवार यात्रियों की लिस्ट जारी की है.

ड्राइवर ने सुनी तारों में झटके की आवाज

वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बी अकेलकर के मुताबिक पटना-इंदौर एक्सप्रेस के ड्राइवर जे शर्मा ने रात के 3 बजकर 2 मिनट पर इलेक्ट्रिक तारों में झटके की आवाज सुनी. इस वक्त ट्रेन 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी.

(फोटो: PTI)

प्रियंका चोपड़ा ने जाहिर की संवेदना

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कानपुर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है.

यूपी सरकार ने जारी की घायलों की सूची

उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर देहात के अस्पताल में भर्ती यात्रियों की सूची जारी की है.

(फोटो: Twitter/UPGovt)

यूपी सरकार ने कानपुर नगर में भर्ती हुए घायलों की सूची भी जारी की है

सीएम शिवराज चौहान ने दिया 2 लाख का मुआवजा

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज चौहाव ने कानपुर ट्रेन हादसे में मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छतरपुर जिले से एक मेडिकल टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है जो घायलों को फ्री इलाज मुहैया कराएगी.

हादसे में मरने वालों की संख्या 91 तक पहुंची

कानपुर देहात के एसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक, पटना-इंदौर एक्सप्रेस के ट्रेन से उतरने के बाद हुए हादसे में अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है.

CM अखिलेश ने संभाला मोर्चा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर के पास हुए ट्रेन हादसे में मौत का शिकार हुए यात्रियों के परिवारों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और सामान्य रूप सा घायलों के लिए 25 हजार रुपये का मुआवजा दिया है.

यूपी सीएम ने प्रदेश के डीजीपी को ट्रैफिक पुलिस की मदद से राहत कार्यों में लगी एंबुलेंस की गाड़ियों के लिए ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराने का आदेश भी दिया है. इसके साथ ही कानपुर के नजदीकी जिलों में घायलों भर्ती करने को कहा है.

बिहार सीएम ने जताई संवेदना

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने हादसे में मृतकों के परिवारों और घायलों के प्रति संवेदना जाहिर की है.

पटना में स्टेशन पर भीड़ जुटना शुरु

बिहार की राजधानी पटना में इस ट्रेन में सवार लोगों के परिजनों ने पहुंचना शुरु कर दिया है. रेल विभाग ने पटना स्टेशन पर हेल्पडेस्क शुरु की है. लेकिन, अभी तक मदद कार्यों में लगे अधिकारियों को घटनास्थल से किसी तरह की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मृतकों के परिवारों के 3.5 लाख रुपये का मुआवजा

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे में मरने वाले यात्रियों के परिवारों को 3.5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही सामान्य रूप से जख्मी लोगों को 25 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं है कि घायल यात्रियों का वर्गीकरण किस तरह किया जाएगा. इस हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. वहीं, घायलों की संख्या 150 के पार बताई जा रही है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जताई संवेदना

वित्त मंत्री अरुण जेटली और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस ट्रेन हादसे में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है.

एनडीआरएफ टीमों ने तेज किए राहत कार्य

घटनास्थल पर पहुंची एनडीआरएफ, आरपीएफ और राहत अभियान में लगे अन्य बल राहत अभियान को युद्धस्तर पर चला रहे हैं. झांसी और कानपुर से एक रिलीफ ट्रेन भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.

पीड़ितों ने कहा - ‘हमें तो महाकाल ने बचा लिया’

ट्रेन हादसे में जिंदा बचे लोगों ने कहा है कि रात 3 बजे ट्रेन पटरी से उतरने के बाद जोर का झटका लगा. उन्होंने कहा है कि वे अपने जिंदा बचने के लिए भगवान महाकाल को श्रेय देते हैं.

हादसे में अब तक 63 की मौत

एडीजी दलजीत चौधरी ने कहा है कि अब तक 63 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है.

हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों के साथ-साथ कानपुर नगर के बड़े अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है.

7 ट्रेनों का रूट चेंज और एक रद्द

इस हादसे के बाद कानपुर झांसी रूट की सभी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. ट्रेन नंबर 12107, 11124, 19167, 11015, 11016, 12104, 12511 का रूट बदल दिया गया है. इसके साथ ही ट्रेन नंबर 11123 को रद्द कर दिया गया है.

उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ का बयान

उत्तर-मध्य रेलवे के पीआरओ ने अपने बयान में कहा है कि घायल लोगों के लिए खाना और स्पेशल बस का भी इंतजाम किया गया है.

कानपुर झांसी रूट की सभी ट्रेनें डायवर्ट

इस हादसे के बाद कानपुर झांसी रूट की सभी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. ये ट्रेन इंदौर से पटना जा रही थी. ऐसे में इस हादसे के बाद पटना स्टेशन पर पीड़ित परिवारों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई है. पीड़ित परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

पीएम मोदी ने की रेलमंत्री सुरेश प्रभु से बात

पीएम मोदी ने इस हादसे में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करने के साथ ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु से हादसे की जानकारी ली है.

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने दिए जांच के आदेश

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस मामले में तात्कालिक रूप से जांच करने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही मेडिकल टीमों को घटनास्थल पर पहुंचने को कहा है.

इसके साथ ही रेल मंत्री ने इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

सीएम अखिलेश ने उठाए जरूरी कदम

उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने राज्य के डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से राहत कार्यों पर नजर रखने का आदेश दिया है.

कानपुर में पटरी से उतरी पटना-इंदौर एक्सप्रेस

कानपुर के पुखरायां में हुए ट्रेन एक्सीडेंट में अब तक 30 लोगों की मौत होनी की पुष्टि हुई है. इस हादसे में कम से कम 100 लोगों के घायल होने की खबर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Nov 2016,07:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT