Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नेपाल में ISI ऐजेंट गिरफ्तार, कानपुर रेल हादसे की साजिश का आरोप

नेपाल में ISI ऐजेंट गिरफ्तार, कानपुर रेल हादसे की साजिश का आरोप

नेपाल में ही एनआईए और रॉ के अधिकारी ISI के कथित एजेंट से पूछताछ करेंगे

द क्विंट
भारत
Updated:
कानपुर रेल हादसे की तस्वीर (फोटो: PTI)
i
कानपुर रेल हादसे की तस्वीर (फोटो: PTI)
null

advertisement

शमशुल हुदा नाम के शख्स को दुबई से नेपाल प्रत्यर्पित करके लाया गया है. खबरों की मानें तो हुदा ISI एजेंट है, जिस पर कानपुर सहित उत्तर भारत में कुछ रेल हादसों में हाथ होने का आरोप है. बिहार पुलिस की जांच में हुदा से जुड़े आरोपियों ने कबूला था कि कानपुर में रेल हादसे की साजिश रची गई थी. नेपाल में एनआईए, रॉ और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसर हुदा से पूछताछ करेंगे.

कुछ भारतीयों के जरिए नेटवर्क चलाता था हुदा

कानपुर के नजदीक हुए हादसे में 150 यात्री मारे गए थे, जबकि 200 से ज्यादा घायल हो गए थे. मोतिहारी और नेपाल में छह लोगों की गिरफ्तारी के बाद हुदा के बारे में पता चला था. हुदा अपना नेटवर्क नेपाल के ही बृज किशोर गिरी उर्फ बाबा गिरी, शम्भू गिरी और मुजाहिर अंसारी के जरिए चलाता था. इन तीनों को नेपाल में गिरफ्तार किया गया.

बिहार के इन तीन अपराधियों ने कबूल किया है कि उन्होंने नेपाल के एक आईएसआई एजेंट के लिए काम किया. पुलिस का मानना है कि शमशुल बृज का हैंडलर था. बता दें कि रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाकर देश भर में ट्रेन हादसों को अंजाम देने की साजिश रचे जाने से जुड़ी बिहार पुलिस की जांच की दिशा को नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने भी सही माना था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Feb 2017,11:23 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT