advertisement
दिल्ली विधानसभा में बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, सदन के भीतर मौजूद आम आदमी पार्टी विधायक दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को विधानसभा से बाहर निकाले जाने की मांग कर रहे थे. इसी बात को लेकर हंगामा हो गया. सदन से बाहर आने के बाद कपिल मिश्रा ने पार्टी विधायकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मेरे साथ मारपीट की जा रही थी और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल हंस रहे थे. जबकि सदन के भीतर का जो वीडियो सामने आया है उसके मुताबिक, विधानसभा अध्यक्ष ने कपिल मिश्रा को सदन से बाहर निकलवाया. वीडियो के मुताबिक, कपिल का मारपीट करने के आरोप में सच्चाई नजर नहीं आ रही है.
दरअसल, बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान ‘आप’ विधायकों ने पार्टी से बर्खास्त कपिल मिश्रा को सदन से बाहर निकालने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पार्टी विधायक कपिल मिश्रा पर हावी हो गए. विधानसभा अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को सदन से बाहर निकलवा दिया.
कपिल मिश्रा रामलीला मैदान में विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग को लेकर विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन दवा घोटाले पर चुप हैं. बता दें कि कपिल मिश्रा ने बीते महीने ही पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)