advertisement
अगर आपको लगता है कि भ्रष्टाचार से केवल आम लोग ही परेशान हैं, तो जरा रुकिए और इस खबर पर गौर करिए. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बीएमसी के अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.
ट्विटर पर की गई शिकायत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कपिल शर्मा से उस अधिकारी का नाम बताने को कहा है.
शिकायती लहजे में कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोशल नेटवर्किंग साइट पर पूछा, ‘क्या यही हैं आपके अच्छे दिन’.
दरअसल कपिल को मुंबई में अपना दफ्तर बनवाना है, जिसके लिए कथित तौर पर उनसे 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई. कपिल के मुताबिक,
ट्वीट के वायरल होते ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कपिल शर्मा से कहा कि वो पूरी जानकारी दें, साथ ही फडणवीस ने बीएमसी को आरोपी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.
कपिल के ट्वीट के वायरल होने के बाद बीएमसी ने सफाई देते हुए कहा, ‘’हम उनसे मांग करते हैं कि वे आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराएं और उस अधिकारी का नाम बताएं, जिसने उनसे रिश्वत मांगी है.’’ मामले पर बीएमसी के चीफ इंजीनियर ने कहा,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)