Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कारगिल दिवस पर बोले आर्मी चीफ, पाकिस्तान फिर नहीं करेगा ऐसी गलती

कारगिल दिवस पर बोले आर्मी चीफ, पाकिस्तान फिर नहीं करेगा ऐसी गलती

कारगिल दिवस के मौके पर सेना को बधाइयों के संदेश

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कारगिल दिवस के मौके पर सेना को बधाइयों के संदेश
i
कारगिल दिवस के मौके पर सेना को बधाइयों के संदेश
(फोटो: ANI)

advertisement

कारगिल पर विजय हासिल करने के आज 20 साल पूरे हो चुके हैं. पूरे देशभर में इस दिन को विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. सुबह से ही भारतीय सेना को बधाइयों का सिलसिला मिलना शुरू हो चुका है. देश में कई जगह तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने दुश्मन को खदेड़कर कारगिल की सभी चोटियों पर अपना कब्जा कर लिया था.

प्रियंका गांंधी ने किया कारगिल शहीदों को याद

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कारगिल दिवस के मौके पर शहीदों को याद किया. उन्होंने कहा कि जिन जवानों ने बलिदान दिया, जिन्होंने लड़ाई लड़ी उन्हें हम कभी नहीं भुला सकते हैं.

रक्षा मंत्री बोले, पाकिस्तान में नहीं लड़ने की हिम्मत

रक्षा मंत्री ने लोकसभा में कारगिल दिवस पर कहा, हमारे देश के जवानों ने जिस शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया, यह देश कभी उन्हें भूल नहीं सकता है. पाकिस्तान का जहां तक सवाल है, कई बार लड़ाई हुई हैं. लेकिन हमारे बहादुर जवानों ने हिम्मत दिखाई, उससे मैं कह सकता हूं कि पाकिस्तान अब भारत के साथ आमने-सामने की लड़ाई नहीं लड़ सकता है. वो अब सिर्फ प्रॉक्सी वॉर का सहारा लेता है.

विराट कोहली बोले, नहीं भुलाया जा सकता बलिदान

कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट कर शहीद जवानों को याद किया. उन्होंने लिखा, ‘हम आपके उस बलिदान को कभी नहीं भुला सकते हैं जो आपने हमारे लिए दिया. सम्मान, प्यार, सेल्यूट’

विकी कौशल ने किया जवानों को सेल्यूट

बॉलीवुड एक्टर और उरी फिल्म में आर्मी ऑफिसर का लीड रोल करने वाले विकी कौशल ने भी कारगिल दिवस के मौके पर जवानों को याद किया है.

देवेंद्र फडणवीस ने कारगिल के शहीदों को किया याद

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मुंबई के कोलाबा में स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को याद किया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

आर्मी चीफ बोले, सेना के खिलाफ किसी को नहीं करेंगे बर्दाश्त

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कारगिल विजय दिवस पर कहा कि जो भी सेना के खिलाफ बंदूक उठाएगा वो ज्यादा देर तक आंतकवादी नहीं रहेगा. हम उसकी बंदूक और उसे अलग कर देंगे. लेकिन हम दूसरे तरीके भी अपना रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तीनों सेना प्रमुखों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

एयर चीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत और नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने द्रास सेक्टर में बने वॉर मेमोरियल में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर जवानों को श्रद्धांजलि दी. रावत ने द्रास में बने कारगिल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीद जवानों को याद किया.

राजनाथ सिंह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल दिवस के मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट के नजदीक स्थिक वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री के साथ इस मौके पर सेना के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे.

1999 में युद्ध के दौरान कारगिल गए थे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कारगिल दिवस के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने बताया कि युद्ध के दौरान 1999 में वो कारगिल गए थे. उन्होंने लिखा, ‘1999 में कारगिल युद्ध के दौरान मुझे वहां जाने का और अपने सैनिकों के साथ रहने का मौका मिला. यह वह वक्त था जब मैं अपनी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में काम करता था. कारगिल दौरा और जवानों के साथ बातचीत करना एक अविस्मरणीय पल था.’

पीएम मोदी किया वीर सपूतों को याद

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कारगिल दिवस पर ट्वीट कर वीर सपूतों को याद किया. उन्होंने इस मौके पर लिखा, ‘कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं. यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है. इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. जय हिंद!’

सनी देओल ने भी किया शहीदों को याद

पंजाब के गुरदासपुर से सांसद और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने कारगिल दिवस के मौके पर भारतीय सेना के साहस को याद किया.

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की यादें हुईं ताजा

पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कारगिल दिवस पर अपनी यादें ताजा करते हुए भारतीय सेना की बहादुरी को नमन किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘20 साल पहले, यह अभी तक हमारी यादों में है. कैसे हमारे बहादुर जवानों ने दुश्मन को देश से बाहर खदेड़ा था. देश आपके बलिदान के लिए हमेशा आभारी रहेगा.’

राष्ट्रपति ने किया सैनिकों को नमन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना को नमन किया. उन्होंने लिखा, ‘कारगिल विजय दिवस’, हमारे कृतज्ञ राष्ट्र के लिए 1999 में कारगिल की चोटियों पर अपने सशस्त्र बलों की वीरता का स्मरण करने का दिन है. हम इस अवसर पर, भारत की रक्षा करने वाले योद्धाओं के धैर्य व शौर्य को नमन करते हैं. हम सभी शहीदों के प्रति आजीवन ऋणी रहेंगे’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Jul 2019,08:00 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT