Kargil Vijay Diwas Quotes: इन मैसेज को भेजकर करें शहीदों को याद

लोग इस दिन को याद करते हुए एक-दूसरे को वॉट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर संदेश भेजते हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Kargil Vijay Diwas Status, Shayari, mages, Quotes in Hindi कारगिल विजय दिवस की बधाई
i
Kargil Vijay Diwas Status, Shayari, mages, Quotes in Hindi कारगिल विजय दिवस की बधाई
(फोटो: istock)

advertisement

साल 1999 के बाद हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध को 20 साल पूरे हो गए हैं. ऑपरेशन विजय के नाम से जाना जाने वाला यह 3 मई से 26 जुलाई 1999 तक चला था. इस लड़ाई में सैकड़ों सैनिक शहीद हुए थे. कारगिल युद्ध में भारत को विजय मिली थी.

लोग इस दिन को याद करते हुए एक-दूसरे को व्हाट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर संदेश भेजते हैं.

कारगिल विजय दिवस पर भेजें ये मैसेज

  1. ऐ मातृभूमि तेरी जय हो, सदा विजय हो, प्रत्येक भक्त तेरा, सुख-शांति-कान्तिमय हो: रामप्रसाद बिस्मिल
  2. वतन की खाक जरा एड़ियां रगड़ने दे, मुझे यकीन है पानी यहीं से निकलेगा
  3. लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है, उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी
  4. भरी जवानी में अपनी मां के चरणों में, कर दिया अपने प्राणों का समर्पण, रहेंगे अगर हमारे दिलों में वो, अपने शब्दों से करता हूं श्रद्धा सुमन अर्पण
  5. किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं, मेरी नन्ही-सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं, मुझे छाती से अपने तू लगा लेना ऐ भारत मां, मैं अपनी मां की बांहों को तरसता छोड़ आया हूं
  6. दिल में हौसलों का तेज और तूफान लिए फिरते हैं, आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं, वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को, हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं
  7. जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है, ऐ वतन तू ही बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है
  8. रक्त वीर शहीदों का था, हर सपूत बलिदानी था, कारगिल पर्वत शिखर पर पवन चला तूफानी था, हिमप्रपात बन हिमगिरि से रक्त शत्रु का जमा दिया, विजय दिवस की शौर्य पताका देने वाला अभिमानी था
  9. अपनी भेंट चढ़ाता हूं मैं, तेरा बेटा बनकर आया इस दुनिया में मां, लेकिन भारत मां का बेटा बनकर, इस दुनिया से जाता हूं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Jul 2019,03:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT