कर्नाटक: मेडिकल कॉलेज के 50 छात्र कोरोना पॉजिटिव

सभी छात्र एसडीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहे हैं.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>छात्र कोरोना पॉजिटिव</p></div>
i

छात्र कोरोना पॉजिटिव

(फाइल फोटो: AP)

advertisement

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की लहर भले ही कम हो रही है, लेकिन कर्नाटक में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. धारवाड़ जिले के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले 50 से अधिक छात्र कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है.

सभी छात्र एसडीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहे हैं. उनमें से लगभग 40 छात्र कुछ दिन पहले कॉलेज परिसर में आयोजित एक पार्टी में शामिल हुए थे, सभी छात्रों ने टीकाकरण की दो खुराक ली थी और उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं.

इन सभी को उनके छात्रावास के कमरों में क्वारंटीन किया जा रहा है और उन पर नजर रखी जा रही है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यशवंत मदनीकर ने छात्रावास का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया, सभी छात्रों का कोविड टेस्ट किया गया है.

सरकार पूरे कैंपस को सेनेटाइज करवा रही है और पूरे परिसर को सील कर दिया गया है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी न करें और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत में अब तक 4,66,980 की मौत

गुरुवार को 24 घंटों में कोरोना 9,119 नए मामले सामने आए. इस दौरान 396 मौतें दर्ज की गईं, जिससे इस महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,66,980 तक पहुंच गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Nov 2021,02:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT