advertisement
बीजेपी के युवा मोर्चा के नेता की कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार, 26 जुलाई को बाइक सवार हमलावरों ने कथित तौर पर हत्या (Karnataka BJP worker murder) कर दी. इसके बाद हत्या के विरोध में कर्नाटक के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. कर्नाटक के कई हिस्सों में बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों ने यह कहते हुए संगठन से बड़े पैमाने पर इस्तीफा देना शुरू कर दिया है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पार्टी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है.
व्यापक तनाव के बीच बुधवार को उसके पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव बेल्लारे लाया गया. दक्षिण कन्नड़ ज़िले के बेल्लारे में हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है.
बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की मंगलवार रात करीब आठ बजे बेल्लारे में हत्या कर दी गयी. 32 वर्षीय प्रवीण नेतरू अपनी पोल्ट्री की दुकान- अक्षय पोल्ट्री फार्म को बंद कर वापस लौट रहे थे जब हमलावरों ने उस पर धारधार हथियार से हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार हमलावर बाइक पर आए थे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं और हिंदुत्व संगठनों के सदस्यों के एक बड़े जुलूस में बुधवार सुबह उसके पार्थिव शरीर को सुलिया स्थित उसके आवास पर ले जाया गया. हमलावरों को पकड़ने के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. तीन टीमों को पड़ोसी राज्य केरल और मदिकेरी और हसन भेजा गया है.
बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद पूरे कर्नाटक में युवा मोर्चा के सदस्य बड़े स्तर पर इस्तीफा दे रहे हैं. उनका आरोप है कि बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार अपने कार्यकर्ताओं की जान की हिफाजत करने में असफल रही है.
कई हिंदुत्व संगठनों ने हत्या के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है, और इन समूहों के कई कार्यकर्ताओं ने उस अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया जहां शव रखा गया था. कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने आरोप लगाया है कि नेतरू की हत्या के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का हाथ है. प्रदर्शनकारियों के गुस्से का सामना खुद बीजेपी के राज्य अध्यक्ष नलिन कुमार कतील को भी करना पड़ा.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई ने नेट्टारू की हत्या की निंदा की है और दोषियों को सजा देने का वादा किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि
दूसरी तरफ विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने भी इस घटना की निंदा की और लिखा, "हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए और क्षेत्र में अशांति को रोकना चाहिए. पुलिस को बिना किसी पक्षपात के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)