advertisement
कर्नाटक उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता के तौर पर सिद्धारमैया ने सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा है. अपने इस्तीफे में हार की जिम्मेदारी लेते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें दुख है कि वो उपचुनाव में संतोषजनक नतीजे नहीं दे पाए. ऐसे में वो पद से इस्तीफा दे रहे हैं. कांग्रेस ने उपचुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है.
विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 10 सीटें हासिल कर ली हैं. इसके अलावा रुझानों में उसने 2 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस को महज 2 सीटें हासिल हुई हैं. बाकी एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को बढ़त मिली हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)