Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक में कांग्रेस का जातीय समीकरण पर फोकस, 24 नए मंत्री लेंगे शपथ, देखें सूची

कर्नाटक में कांग्रेस का जातीय समीकरण पर फोकस, 24 नए मंत्री लेंगे शपथ, देखें सूची

Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत कुल 34 मंत्री हो सकते हैं.

उपेंद्र कुमार
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>कर्नाटक में 24 नये मंत्री लेंगे शपथ:जातीय समीकरण पर फोकस,देखें मंत्रियों की सूची</p></div>
i

कर्नाटक में 24 नये मंत्री लेंगे शपथ:जातीय समीकरण पर फोकस,देखें मंत्रियों की सूची

(फोटो-कांग्रेस/ट्विटर)

advertisement

कर्नाटक (Karnataka) में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जारी मंथन आखिरकार तीन दिन बाद समाप्त हो गया. कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि शनिवार (27 मई) को कर्नाटक कैबिनेट का विस्तार होगा. सूत्रों की मानें तो, कुल 24 नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की संभावना है.

किसको मिलेगा कैबिनेट में जगह?

कांग्रेस से जुड़े एक नेता ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर क्विंट हिंदी को बताया कि

एचके पाटिल, कृष्णा बायरेगौड़ा, चेलुवराय स्वामी, एचसी महादेवप्पा, ईश्वर खंड्रे, केएन राजन्ना, दिनेश गुंडू राव, शरणबसप्पा दर्शनपुरा, शिवनानंद पाटिल, आर बी तिम्मपुर, एसएस मल्लिकार्जुन, शिवराज थंडागी, शरण प्रकाश पाटिल, मंकल वैद्य, लक्ष्मी हेब्बलकर, रहीम खान, डी सुधाकर, संतोष लाड, एनएस भोसराजू, बैराती सुरेश, मधु बंगारप्पा,एमसी सुधाकर, बी नागेंद्र और के. वेंकटेश का नाम शामिल है.

दरअसल, 20 मई को हुए शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के अलावा 8 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. हालांकि, पोर्टफोलियो का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है.

PTI के अनुसार, सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार ने एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला सहित शीर्ष केंद्रीय नेताओं के साथ घंटों बातचीत के बाद निर्णय को अंतिम रूप दिया गया

खड़गे-राहुल ने लगाई अंतिम मुहर

इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने उस सूची को अंतिम रूप दिया. सूत्रों ने बताया कि संभावित मंत्रियों के नामों को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच मतभेद उभरे थे, लेकिन चर्चा के दौरान इन्हें सुलझा लिया गया.

19 मई को दोनों नेताओं ने दिल्ली में राहुल-प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी.

(फोटो-कांग्रेस/ट्विटर)

मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण पर फोकस

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है. PTI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में लिंगायत समुदाय से चार नए मंत्री होंगे और इतनी ही संख्या में वोक्कालिगा समुदाय से होंगे.

इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से दो-दो, मुस्लिम समुदाय से एक, एक ब्राह्मण और एक महिला को भी मंत्री बनाया जाएगा.

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की.

(फोटो-कांग्रेस/ट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सूत्रों के अनुसार, दिनेश गुंडु राव, कृष्णा बायरे गौड़ा, ईश्वर खंड्रे, रहीम खान, संतोष लाड, के एन राजन्ना, के. वेंकटेश, एचसी महादेवप्पा, बैराथी सुरेश, सी पुट्टारंग शेट्टी, शिवराज तंगड़ी, आर बी तिम्मपुर और बी नागेंद्र सिद्धारमैया के करीबी माने जाते हैं.

वहीं, लक्ष्मी हेब्बलकर, मधु बंगारप्पा, डी सुधाकर, मंकल वैद्य और एमसी सुधाकर को शिवकुमार के करीबी माने जाते हैं.

जानकारी के अनुसार, कर्नाटक कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत कुल 34 मंत्री हो सकते हैं.

सोनिया गांधी से मिले दोनों नेता

इससे पहले,शुक्रवार को कर्नाटक के दोनों नेताओं ने राज्य में सरकार बनने के बाद पहली बार सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की.

(फोटो-कांग्रेस/ट्विटर)

इस बीच सभी नेता नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बेंगलुरु रवाना हो गए. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके झारखंड के समकक्ष हेमंत सोरेन भी शनिवार के कार्यक्रम के लिए शिवकुमार और सुरजेवाला के साथ रवाना हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT