advertisement
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस विधायकों ने सीमा लांघी तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. कुमारस्वामी से इस बात पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी कि 'कांग्रेस विधायक सिद्धारमैया को अपना मुख्यमंत्री बता रहे हैं.'
अपनी प्रतिक्रिया में कुमारस्वामी ने कहा, ''अगर वह ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. वे सीमा लांघ रहे हैं.''
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने इस मामले पर कहा, ''सिद्धारमैया बेस्ट सीएम रहे हैं. वह हमारे नेता हैं. विधायक के लिए वह (सिद्धारमैया) सीएम हैं. उन्होंने अपनी राय व्यक्त की है. इसमें गलत क्या है? हम सब उनके (कुमारस्वामी के साथ) खुश हैं.''
बीते कुछ दिनों से कर्नाटक में सियासी हलचल तेज हो गई है. राज्य की जेडीएस-कांग्रेस सरकार से दो निर्दलीय विधायकों ने समर्थन भी वापस ले लिया. दोनों विधायकों ने यह फैसला ऐसे समय में किया, जब कर्नाटक में सत्तारूढ़ गठबंधन और बीजेपी एक-दूसरे पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगा रहे थे.
दो विधायकों के समर्थन वापस लेने पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने बीजेपी पर स्थिर सरकार को गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया था .उन्होंने कहा था "बीजेपी धनबल से विधायकों को खरीदने का प्रयास कर रही है. उसका लक्ष्य सरकार गिराना है, लेकिन हमें अपनी सरकार बरकरार रहने का विश्वास है क्योंकि हमें सभी विधायकों का समर्थन हासिल है."
उधर, बीजेपी राज्य के अपने सभी 104 विधायकों को लेकर दिल्ली पहुंच गई थी. जेडीएस-कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा था, ''हमने नहीं, उन्होंने (जेडीएस-कांग्रेस ने) खरीद-फरोख्त की शुरुआत की है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)