advertisement
कर्नाटक के हावेरी से एक बेहद अजीब घटना सामने आई है. हावेरी के एक कॉलेज में छात्रों को नकल करने से रोकने के लिए उनके सिर पर कार्डबोर्ड का डिब्बा पहना दिया गया. इस डिब्बे में आंखों के सामने एक चौकोर हिस्सा काट दिया, ताकि छात्र सिर्फ सवाल देख पाएं और जवाब लिख पाएं.
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जमकर शेयर हो रही हैं.
मामला कर्नाटक के हावेरी जिले में बने भगत प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज का है. कॉलेज प्रशासन के ही एक शख्स ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिसके बाद इसे लोगों ने शेयर करना शुरू कर दिया. ये तस्वीरें 16 अक्टूबर को ली गई थीं और उसी दिन इसे पोस्ट भी किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र बार-बार मना करने के बावजूद नकल करते थे. पिछली बार हुई परीक्षा में छात्रों ने हद पार कर दी थीं, इसलिए कॉलेज प्रशासन ये नायाब तरीका लेकर आया.
राज्य सरकार ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कॉलेज को नोटिस भी जारी किया है और जवाब मांगा है.
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इन्हें शेयर करना शुरू कर दिया है. किसी को ये हास्यास्पद लग रहा है, तो किसी को इस पर गंभीर आपत्ति है.
परीक्षाओं में नकल एक बड़ी रही समस्या है. इसे रोकने के लिए प्रशासन कई तरह के कदम उठाता है. निगरानी के लिए कैमरे होते हैं, फ्लाइंग स्क्वायड होते हैं या कई बार शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जाती है. लेकिन हावेरी में जो हुआ, वो कुछ 'ज्यादा' ही था, जिसकी वजह कॉलेज प्रशासन को सोशल मीडिया से लेकर सरकारी तंत्र की तरफ से काफी-कुछ सुनना पड़ रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)