कर्नाटक चुनाव: 222 सीटों पर मतदान खत्म, कुल 70% वोटिंग

Karnataka Election 2018 Live: जीत के लिए सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कर्नाटक की 222 सीटों के लिए वोटिंग शुरू
i
कर्नाटक की 222 सीटों के लिए वोटिंग शुरू
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

कर्नाटक की 224 सीटों में से 222 के लिए वोटिंग खत्म

2 विधानसभा सीटों पर वोटिंग स्थगित

58,008 मतदान केंद्र

महिलाओं के लिए गुलाबी रंग के 600 मतदान केंद्र

15 मई को आएंगे नतीजे

सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत

6 बजे तक 70% वोट

कर्नाटक में कुल 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. चुनाव खत्म होने के बाद बेंगलुरु में पोलिंग बूथ पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनें सील कर दी गई.

5 बजे तक 61.25% वोट

222 सीट पर शाम 5 बजे तक कर्नाटक में 61.25 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. शाम 6 बजे तक वोटिंग चलेगी.

पोलिंग बूथ पर आया सांप

बेंगलुरु के महादेवपुरा मतदान केंद्र में करीब 20 मिनट तक वोटिंग रद्द रखी गई. दरअसल बूथ में एक सांप घुस आया था. सांप पकड़ने के लिए सेंट्रल फोर्स को बुलाया गया. उसके बाद ही दोबारा वोटिंग शुरू हो सकी.

हुबली में बारिश, मतदान केंद्र पर लोगों ने लिया आश्रय

कर्नाटक ने हुबली शहर में शनिवार को मौसम का रंग बदल गया है. बारिश होने लगी है. बारिश से बचने के लिए मतदान केंद्र 185 पर लोग आश्रय ले रहे हैं.

(Photo: ANI)

कलबुर्गा जिले में 3500 लोगों का विरोध प्रदर्शन

कलबुर्गा जिले में चित्तपुर तालुक के तर्कासपेट गांव में करीब 3500 लोग कर्नाटक चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. उनका ये विरोध प्रदर्शन अपने गांव में ग्राम पंचायत मुख्यालय की मांग को लेकर है.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का पीएम मोदी और शाह पर हमला

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष आमित शाह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, यह अमित शाह कॉमेडी शो की तरह हैं और नरेंद्र मोदी की छवि में काफी गिरावट आई है, उनके भाषण पूरी तरह से खोखले हैं और कर्नाटक के मतदाताओं पर उनका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, इसलिए हम चिंतित नहीं हैं.

3 बजे तक 56% वोट

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी नेता एसएम कृष्णा ने बेंगलुरु में एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.

1 बजे तक 37% वोट

Karnataka Election 2018 Live: सिद्धारमैया ने वोट डाला

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने बेटे यतिंद्र सिद्धारमैया के साथ वरुना में अपना वोट डाला. वह चामुंडेश्वरी और बादामी से चुनाव लड़ रहे हैं.

"जनता बीजेपी और कांग्रेस को खारिज कर देगी"

देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस नेता, दानिश अली ने कहा, हमें आशा है कि जनता देश की राजनीति को बदलने के लिए आज एक बड़ा फैसला लेगी, बीजेपी और कांग्रेस को खारिज कर देगी और इसके बजाय जेडी(एस)-बीएसपी गठबंधन के लिए मतदान करेगी.”

कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

हम्पी नगर में एक पोलिंग बूथ के बाहर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. विजयनगर बीजेपी उम्मीदवार रवींद्र ने कहा, 'हमारे नगरसेवक आनंद पर हमला किया गया लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

बेंगलुरु के डीसीपी रवि चन्नान्नवर ने झगड़े की घटना पर कहा, “यह एक संवेदनशील मतदान केंद्र है और बूथ के 100 मीटर के अंदर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष हुआ. हम जांच करेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे.”

"चुनाव में शराब, धोती और कुकर का वितरण अब खुले में होता"

पूर्व कर्नाटक लोकायुक्त न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े ने बेंगलुरु में अपना वोट डाला. मीडिया से बात करते हुए हेगड़े ने कहा, 'पिछले कुछ साल में मुझे लगता है कि कदाचार बढ़ गया है. साड़ियों, शराब, धोती और कुकर का वितरण अब खुले में होता है. यह लोकतंत्र में एक अच्छा संकेत नहीं ह.'

Karnataka Election 2018 Live: पहले वोट, फिर शादी

मडिकेरी के कंदोनकल्ली गांव में पोलिंग बूथ नंबर 131 पर एक दुल्हन अपने शादी के जोड़े में अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डालने आई.

Karnataka Election 2018 Live: सिद्धारमैया ने जीत का किया दावा

मैसूर के वरुणा में सीएम सिद्धारमैया ने कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी और बहुमत से आएगी, मैं दोनों सीटों पर जीतूंगा. साथ ही बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा पर भी तीखा हमला बोला. सीएम सिद्धारमैया ने कहा,

दिमागी रूप से बीमार हैं येदियुरप्पा, मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस को 120 सीटें मिलेंगी.

कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री और कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सिद्धारमैया ने अपनी पुरानी सीट छोड़कर दो अलग विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी और बादामी विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने डाला वोट

कांग्रेस के सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे ने बसावनगर पोलिंग बूथ पर वोट डाला.

"मैजिक नंबर पार करेगी जेडीएस"

रामनगर में अपना वोट डालने पहुंचे एचडी कुमारस्वामी और पत्नी अनीता कुमारस्वामी ने कहा, 'हमें विश्वास है कि जेडीएस अपने आप मैजिक नंबर पार करेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के नेपाल यात्रा पर उठाया सवाल

कांग्रेस के सीनियर लीडर अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के नेपाल यात्रा पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा,

कर्नाटक में आदर्श आचार संहिता लागू है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने वोटर को प्रभावित करने के लिए नेपाल के मंदिरों में प्रार्थना करने की योजना बनाई. यह लोकतंत्र के लिए एक अच्छी प्रवृत्ति नहीं है. उन्होंने आज का ही दिन इसके लिए क्यों चुना?
https://twitter.com/ANI/status/995185106984681472

Karnataka Voting: सुबह 11 बजे तक 24% वोटिंग

Karnataka Voting: श्री श्री रविशंकर ने डाला वोट

आर्ट अॉफ लीविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर कनकपुरा में वोट डालने पहुंचे.

क्रिकेटर राहुल द्रविड़ पहुंचे वोट डालने

पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ अपने परिवार के साथ बंगलुरु के इंदिरानगर में वोट डालने पहुंचे.

Karnataka Voting: वोट डालने पहुंचा दिव्यांग

बादामी में एक दिव्यांग आपने मत के अधिकार का इस्तेमाल करने पोलिंग बूथ पहंचा. बता दें कि इसी सीट से सीएम सिद्धारमैया चुनावी मैदान में उतरे हैं.

Karnataka Voting: अनिल कुंबले ने भी की वोटिंग

पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने बेंगलुरु में वोट किया. वोटिंग से पहले उन्होंने अपने परिवार के साथ फोटो भी शेयर की और लोगों से घर से निकल कर वोट डालने की अपील भी की.

Karnataka Voting: "बीजेपी 60-70 सीटों से ज्यादा नहीं जीत पायेगी"

कांग्रेस के सीनियर लीडर मल्लिकारुजन खड़गे ने कर्नाटक चुनाव के वोटिंग के दौरान बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा,

“हम विश्वास है, बीजेपी इस चुनाव में 150 तो दूर 60-70 सीटें भी नहीं जीत पाएगी. वो सिर्फ सरकार बनाने के सपना देख रहे हैं.

बता दें कि बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा में वोट डालने के बीजेपी के 150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था.

मूरुसवैर मठ के स्वामी ने वोट डाला

मूरुसवैर मठ के गुरुसिद्ध राजयोगिन्द्र महास्वामी ने हुबली में वोट डाला.

Karnataka Voting: सुबह 9 बजे तक 10.6% वोटिंग

Karnataka Voting: पूव प्रधानमंत्री और जेडीएस चीफ एच डी देवगौड़ा ने डाला वोट

पूव प्रधानमंत्री और जेडीएस चीफ एच डी देवगौड़ा ने हासन जिले के होलेनरासीपुरा में अपना वोट डाला. मीडियो से बात करते हुए देवगौड़ा ने कहा, “हम सरकार बनाने की संभावना को लेकर उम्मीद कर रहे हैं, हमने अच्छा प्रदर्शन किया है.”

देवगौड़ा के साथ उनकी पत्नी चेनम्मा देवगौड़ा और उनके बेटे एचडी रेवन्ना ने भी वोट डाले.

Karnataka Voting: रामनगर में बूथ नंबर 232 में वोटिंग की लंबी कतारें

Karnataka Voting: 222 सीटों पर वोटिंग शुरू

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 222 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. बता दें कि सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. सुबह से पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए लोगों की भीड़ है. 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 2 सीटों पर वोटिंग स्थगित कर दिया गया है.

कर्नाटक में 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. वहीं 2600 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं.

600 पिंक पोलिंग बूथ

राज्य के 30 जिलों के 58,008 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से 600 मतदान केंद्र गुलाबी रंग के हैं, जिन्हें महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इन मतदान केंद्रों पर सभी महिला सुरक्षाकर्मी हैं.

2 सीट पर वोटिंग आज नहीं

एक सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बी एन विजयकुमार के निधन के चलते स्थगित कर दिया गया है, वहीं फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिलने के कारण आरआर नगर सीट पर चुनाव टाल दिया गया, आरआर नगर सीट पर चुनाव 28 मई को होगा और परिणाम 31 मई को आएगा.

Karnataka Voting: बी एस येदियुरप्पा ने डाले वोट

बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा शिकारीपुरा में वोट डालने पहुंचे. येदियुरप्पा ने 150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया.

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने भी वोट डाला.

Karnataka Voting: सिद्धारमैया के खिलाफ बी श्रीरामालु मैदान में

बीजेपी के बी श्रीरामालु ने अपना वोट देने से पहले गौपूजा की. वह सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ बादामी सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं.

Karnataka Voting: VVPAT मशीन में खराबी

हुबली के बूथ नंबर 108 पर बदली गई VVPAT मशीन, इस बूथ पर फिर से वोटिंग शुरू होने में अभी भी वक्त.

Karnataka Voting: बादामी सीट से मैदान में सीएम सिद्धारमैया

कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री और कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सिद्धारमैया ने अपनी पुरानी सीट छोड़कर दो अलग विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी और बादामी विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. बादामी विधानसभा के पोलिंग बूथ नंबर 144 पर मतदान करने पहुंचे लोग.

Karnataka Voting: बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने डाला वोट

बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने बेंगलुरु के कोरमंगला में डाला वोट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 May 2018,07:39 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT