advertisement
कर्नाटक की 224 सीटों में से 222 के लिए वोटिंग खत्म
2 विधानसभा सीटों पर वोटिंग स्थगित
58,008 मतदान केंद्र
महिलाओं के लिए गुलाबी रंग के 600 मतदान केंद्र
15 मई को आएंगे नतीजे
सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत
कर्नाटक में कुल 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. चुनाव खत्म होने के बाद बेंगलुरु में पोलिंग बूथ पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनें सील कर दी गई.
222 सीट पर शाम 5 बजे तक कर्नाटक में 61.25 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. शाम 6 बजे तक वोटिंग चलेगी.
बेंगलुरु के महादेवपुरा मतदान केंद्र में करीब 20 मिनट तक वोटिंग रद्द रखी गई. दरअसल बूथ में एक सांप घुस आया था. सांप पकड़ने के लिए सेंट्रल फोर्स को बुलाया गया. उसके बाद ही दोबारा वोटिंग शुरू हो सकी.
कर्नाटक ने हुबली शहर में शनिवार को मौसम का रंग बदल गया है. बारिश होने लगी है. बारिश से बचने के लिए मतदान केंद्र 185 पर लोग आश्रय ले रहे हैं.
कलबुर्गा जिले में चित्तपुर तालुक के तर्कासपेट गांव में करीब 3500 लोग कर्नाटक चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. उनका ये विरोध प्रदर्शन अपने गांव में ग्राम पंचायत मुख्यालय की मांग को लेकर है.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष आमित शाह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, यह अमित शाह कॉमेडी शो की तरह हैं और नरेंद्र मोदी की छवि में काफी गिरावट आई है, उनके भाषण पूरी तरह से खोखले हैं और कर्नाटक के मतदाताओं पर उनका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, इसलिए हम चिंतित नहीं हैं.
पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी नेता एसएम कृष्णा ने बेंगलुरु में एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने बेटे यतिंद्र सिद्धारमैया के साथ वरुना में अपना वोट डाला. वह चामुंडेश्वरी और बादामी से चुनाव लड़ रहे हैं.
देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस नेता, दानिश अली ने कहा, हमें आशा है कि जनता देश की राजनीति को बदलने के लिए आज एक बड़ा फैसला लेगी, बीजेपी और कांग्रेस को खारिज कर देगी और इसके बजाय जेडी(एस)-बीएसपी गठबंधन के लिए मतदान करेगी.”
हम्पी नगर में एक पोलिंग बूथ के बाहर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. विजयनगर बीजेपी उम्मीदवार रवींद्र ने कहा, 'हमारे नगरसेवक आनंद पर हमला किया गया लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बेंगलुरु के डीसीपी रवि चन्नान्नवर ने झगड़े की घटना पर कहा, “यह एक संवेदनशील मतदान केंद्र है और बूथ के 100 मीटर के अंदर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष हुआ. हम जांच करेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे.”
पूर्व कर्नाटक लोकायुक्त न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े ने बेंगलुरु में अपना वोट डाला. मीडिया से बात करते हुए हेगड़े ने कहा, 'पिछले कुछ साल में मुझे लगता है कि कदाचार बढ़ गया है. साड़ियों, शराब, धोती और कुकर का वितरण अब खुले में होता है. यह लोकतंत्र में एक अच्छा संकेत नहीं ह.'
मडिकेरी के कंदोनकल्ली गांव में पोलिंग बूथ नंबर 131 पर एक दुल्हन अपने शादी के जोड़े में अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डालने आई.
मैसूर के वरुणा में सीएम सिद्धारमैया ने कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी और बहुमत से आएगी, मैं दोनों सीटों पर जीतूंगा. साथ ही बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा पर भी तीखा हमला बोला. सीएम सिद्धारमैया ने कहा,
कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री और कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सिद्धारमैया ने अपनी पुरानी सीट छोड़कर दो अलग विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी और बादामी विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.
कांग्रेस के सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे ने बसावनगर पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
रामनगर में अपना वोट डालने पहुंचे एचडी कुमारस्वामी और पत्नी अनीता कुमारस्वामी ने कहा, 'हमें विश्वास है कि जेडीएस अपने आप मैजिक नंबर पार करेगा.
कांग्रेस के सीनियर लीडर अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के नेपाल यात्रा पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा,
आर्ट अॉफ लीविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर कनकपुरा में वोट डालने पहुंचे.
पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ अपने परिवार के साथ बंगलुरु के इंदिरानगर में वोट डालने पहुंचे.
बादामी में एक दिव्यांग आपने मत के अधिकार का इस्तेमाल करने पोलिंग बूथ पहंचा. बता दें कि इसी सीट से सीएम सिद्धारमैया चुनावी मैदान में उतरे हैं.
पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने बेंगलुरु में वोट किया. वोटिंग से पहले उन्होंने अपने परिवार के साथ फोटो भी शेयर की और लोगों से घर से निकल कर वोट डालने की अपील भी की.
कांग्रेस के सीनियर लीडर मल्लिकारुजन खड़गे ने कर्नाटक चुनाव के वोटिंग के दौरान बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा,
बता दें कि बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा में वोट डालने के बीजेपी के 150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था.
मूरुसवैर मठ के गुरुसिद्ध राजयोगिन्द्र महास्वामी ने हुबली में वोट डाला.
पूव प्रधानमंत्री और जेडीएस चीफ एच डी देवगौड़ा ने हासन जिले के होलेनरासीपुरा में अपना वोट डाला. मीडियो से बात करते हुए देवगौड़ा ने कहा, “हम सरकार बनाने की संभावना को लेकर उम्मीद कर रहे हैं, हमने अच्छा प्रदर्शन किया है.”
देवगौड़ा के साथ उनकी पत्नी चेनम्मा देवगौड़ा और उनके बेटे एचडी रेवन्ना ने भी वोट डाले.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 222 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. बता दें कि सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. सुबह से पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए लोगों की भीड़ है. 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 2 सीटों पर वोटिंग स्थगित कर दिया गया है.
कर्नाटक में 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. वहीं 2600 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं.
राज्य के 30 जिलों के 58,008 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से 600 मतदान केंद्र गुलाबी रंग के हैं, जिन्हें महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इन मतदान केंद्रों पर सभी महिला सुरक्षाकर्मी हैं.
एक सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बी एन विजयकुमार के निधन के चलते स्थगित कर दिया गया है, वहीं फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिलने के कारण आरआर नगर सीट पर चुनाव टाल दिया गया, आरआर नगर सीट पर चुनाव 28 मई को होगा और परिणाम 31 मई को आएगा.
बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा शिकारीपुरा में वोट डालने पहुंचे. येदियुरप्पा ने 150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने भी वोट डाला.
बीजेपी के बी श्रीरामालु ने अपना वोट देने से पहले गौपूजा की. वह सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ बादामी सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं.
हुबली के बूथ नंबर 108 पर बदली गई VVPAT मशीन, इस बूथ पर फिर से वोटिंग शुरू होने में अभी भी वक्त.
कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री और कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सिद्धारमैया ने अपनी पुरानी सीट छोड़कर दो अलग विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी और बादामी विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. बादामी विधानसभा के पोलिंग बूथ नंबर 144 पर मतदान करने पहुंचे लोग.
बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने बेंगलुरु के कोरमंगला में डाला वोट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)