Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Karnataka Election 2023: बोम्मई के मंत्रियों का क्या रहा हाल, कौन जीता-कौन हारा?

Karnataka Election 2023: बोम्मई के मंत्रियों का क्या रहा हाल, कौन जीता-कौन हारा?

Karnataka Election: बोम्मई सरकार के कुल 11 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है जबकि 11 ने जीत हासिल की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Karnataka Election 2023: बोम्मई के मंत्रियों का क्या रहा हाल, कौन जीता-कौन हारा?</p></div>
i

Karnataka Election 2023: बोम्मई के मंत्रियों का क्या रहा हाल, कौन जीता-कौन हारा?

IANS

advertisement

कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस ने 10 साल बाद पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. वहीं, बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ बीजेपी ने एक और राज्य अपने हाथ से गंवा दिया है. चुनावी नतीजों के देखें तो बोम्मई सरकार के कुल 11 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है जबकि 11 मंत्रियों ने जीत हासिल की है.

किन मंत्रियों ने अपनी-अपनी सीटें जीती?

बसवराज बोम्मई ने शिगगांव सीट से 35000 से अधिक मतों और 54.95 प्रतिशत मतों के अंतर से जीत हासिल की है.

तीर्थहल्ली से अरागा ज्ञानेंद्र, गदग से सीसी पाटिल, ओउराड से प्रभु चौहान, यशवंतपुर से एसटी सोमशेखर, केआर पुरम से बयारती बसवराज, महालक्ष्मी लेआउट से गोपालैया, निप्पनी से शशिकला जोले, करकला से सुनील कुमार, राजराजेश्वरी नगर से मुनिरत्न और येल्लापुर से शिवराम हेब्बार को जीत मिली है.

कौन मंत्री कहां से हारा?

बेल्लारी से बीएस श्रीरामुलु, चिक्कानायकनहाली से मधुस्वामी, मुधोल से गोविंदा काजोल, चिकबल्लापुर से स्वास्थ्य और कल्याण मंत्री के सुधाकर, होसकोटे से एमटीबी नागराज, हिरेकेरूर से बीसी पाटिल, बीलागी से मुरुगेश निरानी, केआर पीट से केसी नारायणगौड़ा, टीपुर से बीसी नागेश और नवलगुंड से शंकर पाटिल शामिल हैं.

आवास विकास मंत्री वी सोमन्ना को वरुणा और चामराजनगर दोनों सीटों से हार का सामना करना पड़ा है.

कौन कितने सीट पर जीता?

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 135 सीटों के साथ राज्य में सबसे बड़ा दल बना है और अभी वो एक सीट पर आगे हैं. जबकि बीजेपी को 65 सीटों पर जीत मिली है और जेडीएस 19, सर्वोदय कर्नाटक पक्ष और कल्याण राज्य प्रगति पक्ष एक-एक और निर्दलीय को दो सीट पर जीत मिली है.

राज्य की 224 सीट पर 10 मई को चुनाव हुए और शनिवार, 13 मई सुबह आठ बजे से मतगणना शुरु हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT