advertisement
ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर कर्नाटक सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था. लेकिन इस फैसले के 24 घंटे से पहले ही इसे वापस ले लिया गया है. कर्नाटक सरकार ने कहा है कि अब नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा.
महाराष्ट्र की तरह कर्नाटक सरकार ने रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था. साथ ही बताया गया था कि ये नाइट कर्फ्यू 2 जनवरी तक रहेगा. लेकिन इसके लागू होने से पहले ही इसे हटा दिया गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस यू-टर्न को लेकर कहा कि,
अपने कैबिनेट के साथियों और अधिकारियों से चर्चा के बाद नाइट कर्फ्यू के फैसले को रद्द किया गया है. उन्होंने कहा कि जनता की राय है कि नाइट कर्फ्यू की जरूरत नहीं है. सीएम येदियुरप्पा ने लोगों से खुद ही अपने स्तर पर सावधानी बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग फेस मास्क पहनकर बाहर निकले और गैरजरूरी कामों के लिए बाहर निकलना टालें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.
इससे पहले नाइट कर्फ्यू को लेकर एक छोटा सा यू-टर्न और लिया गया था. पहले सीएम ने कहा कि बुधवार रात 10 बजे से 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, लेकिन इसके बाद फिर कहा गया कि गुरुवार रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू होगा. लेकिन अब आखिरकार इसे पूरी तरह खत्म ही कर दिया गया है.
कर्नाटक सरकार ने कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर फैसला किया है कि राज्य में अगर किसी भी देश से कोई आता है तो उसका कोरोना टेस्ट किया जाएगा. सरकार ने इसे लेकर सर्कुलर जारी किया था. सभी यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)