advertisement
कर्नाटक में इस वक्त सियासी तूफान आ चुका है. कांग्रेस के आठ और जेडीएस के तीन विधायक इस्तीफा देने पहुंचे हैं. लेकिन इस वक्त स्पीकर सदन में मौजूद नहीं हैं. खबर ये भी है कि इस्तीफा देने पहुंचे विधायकों के फोन बंद जा रहे हैं.
इस बीच उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और मंत्री डी के शिवकुमार ने बेंगलुरू के कांग्रेस विधायकों और पार्षदों की आपात बैठक बुलाई है.
विधायकों के इस्तीफा देने से कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं. 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के फिलहाल 119 सदस्य हैं. इनमें कांग्रेस के 70 और जेडीएस के 37 विधायक शामिल हैं. बता दें बीजेपी के पास 105 सीटें हैं.
अब 224 में से इन 11 सदस्यों के इस्तीफा देने के बाद सदन की कुल संख्या 213 रह जाएगी. मतलब सरकार के पास बहुमत के नाम पर केवल तीन अतिरिक्त विधायक रह जाएंगे.
खबर को नए इनपुट के साथ अपडेट किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)