Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में नया मोड़, एक्टिविस्ट ने वापस ली शिकायत

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में नया मोड़, एक्टिविस्ट ने वापस ली शिकायत

शिकायतकर्ता सोशल एक्टिविस्ट ने इस्तीफा दे चुके मंत्री रमेश जरीखोली के खिलाफ शिकायत वापस लेने की अपील की है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

कर्नाटक में सेक्स स्कैंडल मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. बीजेपी नेता रमेश जरीखोली के खिलाफ शिकायत करने वाले सोशल एक्टिविस्ट दिनेश कल्लाहल्ली ने अपनी शिकायत वापस लेने की अपील की है. कल्लाहल्ली ने ही कर्नाटक सरकार में पूर्व मंत्री जरीखोली पर एक महिला के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

दिनेश कल्लाहल्ली ने पुलिस को एक लेटर लिखकर अपनी शिकायत वापस लेने की अपील की है. रमेश जरीखोली ने इस शिकायत और एक सेक्स टेप के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कर्नाटक कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.

शिकायत क्यों वापस ले रहे कल्लाहल्ली?

कल्लाहल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहे एक वकील ने कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन जाकर उनकी याचिका दी है. सर्किल इंस्पेक्टर को दी गई इस याचिका में कल्लाहल्ली ने रमेश जरीखोली के खिलाफ अपनी शिकायत को वापस लेने की अपील की है.

पुलिस ने कहा है कि वो याचिका का आकलन करेगी और वरिष्ठ अधिकारी और लीगल एक्सपर्ट्स से सलाह के बाद ही कोई एक्शन लेगी.  

अपनी याचिका में दिनेश कल्लाहल्ली ने कहा है कि वो 'सर्वाइवर और समाज के हित में शिकायत वापस ले रहे हैं.' कल्लाहल्ली ने सर्वाइवर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और लोगों के उन्हें बदनाम करने पर 'नाराजगी' जताई.

“मैंने शिकायत में सिर्फ ये निवेदन किया था कि सर्वाइवर के एक पारिवारिक सदस्य की जानकारी के आधार पर यौन उत्पीड़न की जांच की जाए. हालांकि, ये मुद्दा अब मेरे और सर्वाइवर के खिलाफ जा चुका है और कई लोग हमारे इरादे पर शक जता रहे हैं और मानहानिकारक टिप्पणियां कर रहे हैं.” 
दिनेश कल्लाहल्ली ने याचिका में कहा  

सोशल एक्टिविस्ट ने कहा कि कई लोगों ने आरोप लगाया है कि 'उन्होंने CD रिलीज करने के पैसे लिए थे' और उनके सामाजिक कामों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंत्रियों के पक्ष में आया कोर्ट का फैसला

6 मार्च को कर्नाटक के एक कोर्ट ने 68 मीडिया संस्थानों पर राज्य के छह मंत्रियों के खिलाफ कोई भी 'मानहानिकारक कंटेंट' चलाने या पब्लिश करने की रोक लगाई थी. कोर्ट का ये आदेश रमेश जरीखोली कथित सेक्स स्कैंडल के संबंध में आया.

कोर्ट ने बीएस येदियुरप्पा सरकार के छह मंत्रियों के पक्ष में फैसला देते हुए सेक्स स्कैंडल से जुड़ी CD के अनवेरिफाइड कंटेंट को पब्लिश करने, टेलीकास्ट करने से रोक दिया है. 

येदियुरप्पा सरकार में वाटर रिसोर्सेस मंत्री रमेश जरीखोली ने हाल ही में एक CD के बाहर आने के बाद इस्तीफा दे दिया था. इस CD के जारी होने के बाद जरीखोली पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे.

लीक हुई CD के मुताबिक, रमेश जरीखोली ने एक महिला से नौकरी के बदले कथित तौर पर सेक्सुअल फेवर मांगे थे. इसके बाद कर्नाटक सरकार के छह मंत्रियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मंत्रियों ने निवेदन किया था कि CD के संबंध में उनके खिलाफ मीडिया में किसी भी तरह के ‘मानहानिकारक’ और अनवेरिफाइड कंटेंट को चलाने और पब्लिश करने पर रोक लगाई जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Mar 2021,10:40 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT