advertisement
कर्नाटक के मैसुरु जिले में हिरासत में लिए गए एक शख्स की मौत के मामले में पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. शख्स के परिवार ने आरोप लगाया है कि हिरासत में उसके साथ मारपीट (Custodial Death) की गई. मैसुरु जिले में वन विभाग ने 10 अक्टूबर को एक शख्स को हिरण का शिकार करने और उसका मांस बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 12 अक्टूबर को इस शख्स की मौत हो गई.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वन अधिकारियों ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि पीड़ित व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार था और उसे दो दिन बाद अस्पताल ले जाना पड़ा. एक वन अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पब्लिकेशन से कहा, "हमने हिरण का शिकार करने और उसका मांस बेचने के एक मामले में 10 अक्टूबर को उसे हिरासत में लिया था. हमारी तरफ से उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया. बुधवार को, उसने तबीयत खराब होने की शिकायत की, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया."
एक रिश्तेदार ने कहा, "उसके शरीर पर चोट के निशान साबित करते हैं कि उसे वन कर्मचारियों ने प्रताड़ित किया था. जब कोई जानवर जंगल में अपनी प्राकृतिक मौत मरता है, वन विभाग हम पर शिकार करने का आरोप लगाता है और हमारे खिलाफ झूठे मामले दर्ज करता है. कई मौकों पर उन्होंने हमें प्रताड़ित किया है."
SP आर चेतन ने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है.
पिछले दिसंबर में, मैसूरु के पेरियापटना में नागरहोल के हुनसुर वाइल्डलाइप रेंज में वन कर्मियों ने एक आदिवासी शख्स पर गोली चला दी थी, जिसमें शख्स घायल हो गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)