Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 कर्नाटक शहरी निकाय चुनाव में कांग्रेस का दबदबा, 10 बड़ी बातें

कर्नाटक शहरी निकाय चुनाव में कांग्रेस का दबदबा, 10 बड़ी बातें

सत्ताधारी गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 22 में से 10 जिलों में अधिकतर सीटों पर जीत दर्ज की है, बड़ी बातें जानिए

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
 सत्ताधारी गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 22 में से 10 जिलों में अधिकतर सीटों पर जीत दर्ज की है
i
सत्ताधारी गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 22 में से 10 जिलों में अधिकतर सीटों पर जीत दर्ज की है
(फोटो: Karnataka Congress)

advertisement

कर्नाटक के 105 शहरी निकाय (ULB) चुनाव के नतीजे तकरीबन आ चुके हैं. सत्ताधारी गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 22 में से 10 जिलों में अधिकतर सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी ने 7 जिलों में बहुमत हासिल किया है. इसी के साथ नतीजों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस की तरफ से प्रतिक्रियाएं आनी भी शुरू हो गई हैं. आइए जानते हैं इस निकाय चुनाव की 10 बड़ी बातें-

  • कांग्रेस ने 2,662 सीटों में से 982 सीटें जीत ली हैं, जिसमें से 10 जिलों बेल्लारी, बिदर, गडक, मैसुरू, उत्तर कन्नड़ और रायचुर में पार्टी ने बहुमत हासिल किया है.
  • बीजेपी ने 929 सीटें जीती हैं और 7 जिलों में बहुमत हासिल किया है.
  • जेडीएस ने हासन, मांड्या और तुमकुरु जिलों में बहुमत हासिल करते हुए 375 सीटें हासिल कीं.
  • कुल 22 जिलों में तीनों बड़ी पार्टियों के अलावा दूसरे छोटे दलों को 34 सीट और निर्दलियों को 329 सीटें जीती हैं.
  • साल 2013 में 4,976 सीटों पर शहरी निकाय चुनाव हुए थे. तब कांग्रेस ने 1,960 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी और जेडीएस ने अलग-अलग 905 सीटें जीती थीं और निर्दलियों ने 1,206 सीटें जीती थीं.
  • निकाय चुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि बीजेपी ने तटीय जिलों के अपने पारंपरिक गढ़ में अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि कांग्रेस ने उत्तरी जिलों में अपनी बादशाहत कायम रखी है.
  • चुनावों में मिली हार का ठीकरा बीजेपी ने जेडीएस और कांग्रेस के गठबंधन पर फोड़ा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि बीजेपी को और सीटें जीतनी चाहिए थीं, लेकिन गठबंधन के कारण हम मनचाहा प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव में बहुमत लाने के लिए आश्वस्त है.
  • कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने कहा है कि शहरों के वोटर ज्यादातर बीजेपी को वोट देते हैं, लेकिन निकाय चुनाव में सभी ने कांग्रेस और जेडीएस सरकार पर भरोसा जताया है. कुमारस्वामी के पिता और जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने नतीजों के बाद कहा है कि कांग्रेस-जेडीएस मिलकर बीजेपी को दूर रखने में कामयाब हुए हैं, वो आगे भी ऐसा करते रहेंगे.
  • कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला का कहना है कि कर्नाटक की जनता ने बीजेपी का जुमला खारिज कर दिया है. लोगों ने कांग्रेस-जेडीएस की डेवलपमेंट पॉलिसी को सहमति दी है.
  • इन चुनावों के दौरान राज्य के तुमकुर जिले से कांग्रेस की एक रैली में तेजाब से हमले का भी मामला सामने आया है. 10 से ज्यादा लोग जख्मी हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Sep 2018,08:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT