Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"कर्पूरी ठाकुर से प्रेरणा लेकर हम काम कर रहे": PM मोदी ने जननायक को लेकर क्या कहा?

"कर्पूरी ठाकुर से प्रेरणा लेकर हम काम कर रहे": PM मोदी ने जननायक को लेकर क्या कहा?

Karpoori Thakur Jayanti: पीएम ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए ब्लॉग लिखा.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>"कर्पूरी ठाकुर से प्रेरणा लेकर हम काम कर रहे": PM मोदी ने जननायक को लेकर क्या कहा?</p></div>
i

"कर्पूरी ठाकुर से प्रेरणा लेकर हम काम कर रहे": PM मोदी ने जननायक को लेकर क्या कहा?

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया. पीएम ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का उनके जीवन में बहुत प्रभाव है. केंद्र सरकार द्वारा देश का सबसे सर्वोच्च सम्मान "भारत रत्न" कर्पूरी ठाकुर को देने के ऐलान के एक दिन पीएम ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए आर्टिकल लिखा है.

कर्पूरी ठाकुर की बातों का जीवन पर प्रभाव

पीएम मोदी ने लिखा, "हमारे जीवन पर कई लोगों के व्यक्तित्व का प्रभाव रहता है. जिन लोगों से हम मिलते हैं, हम जिनके संपर्क में रहते हैं, उनकी बातों का प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है. लेकिन कुछ ऐसे व्यक्ति भी होते हैं जिनके बारे में सुनकर ही आप उनसे प्रभावित हो जाते हैं. मेरे लिए ऐसे ही रहे हैं जननायक कर्पूरी ठाकुर."

मुझे कर्पूरी जी से कभी मिलने का अवसर तो नहीं मिला, लेकिन उनके साथ बेहद करीब से काम करने वाले कैलाशपति मिश्र जी से मैंने उनके बारे में बहुत कुछ सुना है. सामाजिक न्याय के लिए कर्पूरी बाबू ने जो प्रयास किए, उससे करोड़ों लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया. अनेक चुनौतियों को पार करते हुए उन्होंने कई उपलब्धियों को हासिल किया और जीवनभर समाज के उत्थान के लिए काम करते रहे.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

"उन्होंने कांग्रेस विरोधी लाइन पर चलने का फैसला"

पीएम ने लिखा, "सामाजिक न्याय तो जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के मन में रचा-बसा था. उनके राजनीतिक जीवन को एक ऐसे समाज के निर्माण के प्रयासों के लिए जाना जाता है, जहां सभी लोगों तक संसाधनों का समान रूप से वितरण हो और सामाजिक हैसियत की परवाह किए बिना उन्हें अवसरों का लाभ मिले."

अपने आदर्शों के लिए कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिबद्धता ऐसी थी कि उस कालखंड में भी जब सब ओर कांग्रेस का राज था, उन्होंने कांग्रेस विरोधी लाइन पर चलने का फैसला किया. क्योंकि उन्हें काफी पहले ही इस बात का अंदाजा हो गया था कि कांग्रेस अपने बुनियादी सिद्धांतों से भटक गई है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"कर्पूरी ठाकुर से प्रेरणा लेकर हम काम कर रहे"

हमारी सरकार निरंतर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी से प्रेरणा लेते हुए काम कर रही है. यह हमारी नीतियों और योजनाओं में भी दिखाई देता है, जिससे देशभर में सकारात्मक बदलाव आया है. भारतीय राजनीति की सबसे बड़ी त्रासदी यह रही थी कि कर्पूरी जी जैसे कुछ नेताओं को छोड़कर सामाजिक न्याय की बात बस एक राजनीतिक नारा बनकर रह गई थी.

कर्पूरी जी के विजन से प्रेरित होकर हमने इसे एक प्रभावी गवर्नेंस मॉडल के रूप में लागू किया. मैं विश्वास और गर्व के साथ कह सकता हूं कि भारत के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने की उपलब्धि पर आज जननायक कर्पूरी जी जरूर गौरवान्वित होते. गरीबी से बाहर निकलने वालों में समाज के सबसे पिछड़े तबके के लोग सबसे ज्यादा हैं, जो आजादी के 70 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित थे.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

उन्होंने कहा, "हम आज सैचुरेशन के लिए प्रयास कर रहे हैं, ताकि प्रत्येक योजना का लाभ, शत प्रतिशत लाभार्थियों को मिले. इस दिशा में हमारे प्रयास सामाजिक न्याय के प्रति सरकार के संकल्प को दिखाते हैं. आज जब मुद्रा लोन से OBC, SC और ST समुदाय के लोग उद्यमी बन रहे हैं, तो यह कर्पूरी ठाकुर जी के आर्थिक स्वतंत्रता के सपनों को पूरा कर रहा है. इसी तरह यह हमारी सरकार है, जिसने SC, ST और OBC Reservation का दायरा बढ़ाया है. "

पीएम ने कहा, "हमें ओबीसी आयोग (दुख की बात है कि कांग्रेस ने इसका विरोध किया था) की स्थापना करने का भी अवसर प्राप्त हुआ, जो कि कर्पूरी जी के दिखाए रास्ते पर काम कर रहा है. कुछ समय पहले शुरू की गई पीएम-विश्वकर्मा योजना भी देश में ओबीसी समुदाय के करोड़ों लोगों के लिए समृद्धि के नए रास्ते बनाएगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT