advertisement
आज की केरल लॉटरी का टिकट खरीदने वाले लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. दरअसल, करेल लॉटरी विभाग ने आज Kerala Lottery Karunya Plus KN-265 के रिजल्ट की घोषणा की है. इसमें जीतने वाले विजेताओं को बंपर इनाम दिया जाता है. Kerala State Lottery का टिकट लेने वाले लोग अपने नंबर का मिलान ऑफिशियल वेबसाइट www.keralalotteriesresults.in पर कर सकते हैं. आज पहले इनाम की राशि 80 लाख रुपए है.
Karunya Plus ड्रॉ का आयोजन Gorkhy Bhavan Auditorium में लॉटरी मशीन के जरिए किया जाएगा. ये लॉटरी केरल लॉटरी डिपार्टमेंट की ओर से चलाई जाती है.
पहले विजेता- PX 399784
दूसरे विजेता- PS 334444
तीसरे विजेता- PM 349574, PO 698503, PP 802404, PS 303975, PT 375112, PU 442816, PW 777562, PX 331257, PY 111114, PZ 794552
चौथे विजेता- 5275, 8949, 9358, 4603, 9591, 8584, 8103, 0823, 8944, 5230, 4944, 7020, 6854, 9824, 2519, 4036
पांचवें विजेता- 4847, 1943, 7388, 3952 6203, 1694
कंसोलेशन प्राइज के विजेता- PM 399784, PO 399784, PP 399784, PS 399784, PT 399784, PU 399784, PW 399784, PY 399784, PZ 399784
आज पहले विजेता को आज 80 लाख रुपए दिए जाएंगे. दूसरे विजेता को 5 लाख, तीसरे विजेता को 1 लाख रुपए मिलते हैं. वहीं चौथे और पांचवें विजेताओं को मिलने वाली इनामी राशि 5 हजार और 2 हजार है. कंसोलेशन प्राइज भी दिया जाएगा जो 8 हजार रुपए का है.
केरल सरकार हर साल चार त्योहारों के लिए लॉटरी बंपर ड्रॉ का आयोजन करती है. इन त्योहारों के नाम है- ओणम, विशु, क्रिसमस और दशहरा. इसके अलावा केरल में हर दिन अलग-अलग नाम से लॉटरी निकाली जाती है. सप्ताह का हर दिन इसके लिए तय कर दिया गया है. ड्रॉ के जरिए निकाली जाने वाली लॉटरी में फर्स्ट विनर को लाखों रुपए का बंपर इनाम मिलता है.
अगर पुरस्कार की राशि 5,000 रुपए से कम है, तो विजेता लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने इनाम के रकम का दावा कर सकता हैं. अगर रकम 5000 रुपए से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)