advertisement
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा आम लोगों को मारने का सिलसिला रूक नहीं रहा है. गुरुवार, 2 जून को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने बैंक में घुसकर बैंक मैनेजर विजय बेनीवाल (Vinay Beniwal) की गोली मारकर हत्या कर दी. विजय बेनीवाल राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले थे. विजय की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ, वहीं पिता का रो-रो कर बुला है. पड़ोसियों के घर भी मातम छाया हुआ है.
विजय के पिता ने बताया कि विजय की सिर्फ तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. विजय के पिता ओम प्रकाश बेनीवाल हनुमानगढ़ के नोहर तहसील के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. उन्होंने कहा की मैंने कल रात ही बेटे से बात की थी. आज सुबह 11 बजे जब मैं खाना खा रहा था तो किसी ने मुझे फोन किया और कहा कि टीवी पर खबर चल रही थी कि विजय कुमार को गोली मार दी गई है.
विजय के पिता ने बताया कि 10 फरवरी को विजय की शादी हुई थी और 10 दिन बाद ही वह नौकरी पर चला गया, अभी तक उसकी शादी का एल्बम भी नहीं बना है. वह हाल ही में अपनी पत्नी को साथ लेकर गया था, तब उसकी पत्नी ने हमसे साथ आने को कहा था लेकिन हमने पर्यटकों की ज्यादा भीढ़ के चलते मना कर, उससे अगली बार आने को कहा.
विजय की हत्या के बाद उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है. सबका रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं, उनके पड़ोसियों को भी उनकी मौत का गहरा दुख है. विजय के सहपाठी रहे सुशील कुमार ने बताया कि विजय बहुत सभ्य और हसमुख इंसान था. 10 फरवरी को उनकी शादी हुई थी, और किसी ने बैंक में उन्हें गोली मार दी.
अंत में विजय के पिता ने बताया है कि अभी कुछ दिन पहले ही बेटा अपनी पत्नी को लेकर गया था, तब ऐसा लगा था कि जहां विजय रहता है, वहां ऐसी कोई बात नहीं है. लेकिन आज जिस तरह से विजय की बैंक में गोली मारकर हत्या की, उससे जाहिर होता है कि इसके लिए पहले से योजना बनाई गई थी, इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)