advertisement
जम्मू-कश्मीर में एक तरफ आतंकी हमले को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, वहीं अब सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी शुरू हो चुकी है. इस इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबरें मिलते ही सेना और पैरामिलिट्री फोर्स ने संयुक्त अभियान शुरू किया. जिसमें अभी तक एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. इस फायरिंग में सेना का एक जवान भी घायल हो गया.
सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है. बताया जा रहा है कि यहां दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
जम्मू-कश्मीर में आए दिन सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हो रहे हैं. सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन ऑल आउट चला रहे हैं. जिसके तहत घाटी में छिपे आतंकियों का सफाया किया जा रहा है. शुक्रवार को भी सेना ने एक ऑपरेशन चलाया था. कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक आतंकी को मार गिराया गया, वहीं सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. बताया गया कि मारा गया आतंकी जैश से जुड़ा था. वह कई हमलों और हत्याओं में शामिल था.
जम्मू-कश्मीर में जारी एडवाइजरी पर बवाल शुरू हो चुका है. कश्मीर के राजनीतिक दल इसे केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई के तौर पर मान रहे हैं. कहा जा रहा है कि सरकार कश्मीर में कुछ बड़ा करने जा रही है. इस पर सफाई देते हुए जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमलों के बारे में विश्वसनीय इनपुट मिले थे. उन्होने कहा कि यह राज्य की जिम्मेदारी है कि वह अपने सभी नागरिकों को सुरक्षा दे. इसलिए, एहतियाती कदम के तहत एडवाइजरी जारी कर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द वापस लौटने के लिए कहा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)