कश्मीर के बल्ला कारोबारी युनाइटेड किंगडम के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बल्ले एक्सपोर्ट करते हैं
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
अनंतनाग की एक फैक्टरी में तैयार किए हुए बल्ले ले जाता हुआ एक कारीगर
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
वर्ल्ड कप 2019 का सीजन कश्मीर के बल्ला कारोबारियों और कारिगरों के लिए खुशियां लेकर आया है. वर्ल्ड कप सीजन में बल्लों की बिक्री में अचानक तेजी से कारोबारियों की सेल बढ़ी है तो वहीं कारिगरों को काम मिलने लगा है. बता दें कि दुनियाभर में कश्मीर विलो के नाम से मश्हूर बल्ले यहीं से बनकर जाते हैं. कश्मीर के बल्ला कारोबारी इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बल्ले एक्सपोर्ट करते हैं. जबकी कश्मीर में बने बल्ले इंग्लैंड के मुकाबले काफी सस्ते हैं.
देखिए अनंतनाग से आई कुछ बढ़िया तस्वीरें:
अनंतनाग में फैक्टरी के एक शो रूम में बिकने के लिए रखे बल्लेहलमुल्ला की फैक्टरी में बल्लों की पॉलिश करते हुए कारिगरबैट बनाने की फैक्टरी में बल्लों को छिलकर उनको आकार देते कारिगरबैट के हत्थे पर धागा चढ़ाते हुए बल्ला बनाने वाला एक कारिगरबैट पर लैमिनेशन चढ़ाते हुए एक कारिगरहलमुल्ला में बैट की फिनीशिंग करते हुए कारिगरफिनिशिंग के बाद बल्लों का वजन नापा जा रहा हैअनंतनाग की एक फैक्टरी में तैयार किए हुए बल्ले ले जाता हुआ एक कारीगर