advertisement
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले के खिलाफ चीन और पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चर्चा की मांग की थी. UNSC ने ये मांग स्वीकार कर ली है और 16 अगस्त को चर्चा तय हुई है. खास बात है कि UNSC की ये बैठक ‘क्लोज डोर’ बैठक है. मतलब ये बैठक बंद कमरे में होगी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई को डिप्लोमेट्स ने बताया कि हाल में ही बैठक बुलाने की मांग आई थी. चीन के करीबी सहयोगी पाकिस्तान ने इस बारे में अगस्त महीने में सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष पोलैंड को लेटर लिखा था.
सुरक्षा परिषद की बैठकों में ऐसे कम ही मौके आते हैं जब किसी मुद्दे पर बंद कमरे में बैठक हो रही हो. UNSC में 16 अगस्त को जो बैठक हो रही है उस पूर्ण बैठक नहीं माना जा रहा है. इसे क्लोज डोर मीटिंग कहा जा रहा है.
बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ हुई द्विपक्षीय मुलाकात में साफ किया था कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने का फैसला भारत का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा था कि यह बदलाव बेहतर प्रशासन और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए है और फैसले का असर भारत की सीमाओं और चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर नहीं पड़ेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)