advertisement
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने रविवार, 17 अप्रैल को कश्मीर विश्वविद्यालय के एक पीएचडी स्कॉलर अब्दुल आला फाजिली को ऑनलाइन मैग्जीन में भड़काऊ और देशद्रोही आर्टिकल लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि फाजिली को उसके हमहामा आवास से गिरफ्तार किया गया था क्योंकि एसआईए ने शहर में कई स्थानों पर आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी नेटवर्क पर अपनी कार्रवाई के तहत तलाशी ली थी.
अधिकारी ने कहा कि आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच कर रही एसआईए ने अबुद्लु आला फाजिली और ‘द कश्मीर वाला’ मैग्जीन के एडिटर और अन्य सहयोगियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और IPC की धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर के संबंध में तलाशी ली.
जांच एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि आर्टिकल में इस्तेमाल की गई भाषा अलगाववादी तत्वों को आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रोत्साहित करती है.
उन्होंने आग कहा कि स्वतंत्रता और आतंकी संगठनों की बयानबाजी का बार-बार जिक्र यह स्पष्ट करता है कि आर्टिकल केवल प्रचार नहीं है बल्कि यह पाकिस्तान ISI की अभिव्यक्ति और उसके प्रायोजित आतंकवादी अलगाववादी नेटवर्क का एक नजरिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)