advertisement
12 दिन से सुरक्षाबलों के कड़े साये में रह रहे जम्मू-कश्मीर में धीरे-धीरे हालात सामान्य करने की कोशिश जारी है. इस बीच शनिवार को जम्मू इलाके में जम्मू, उधमपुर, सांबा और कठुआ में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. लेकिन कश्मीर घाटी के लिए पाबंदियां जारी रहेंगी.
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव वीवीआर सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को कहा था कि राज्य के सभी सरकारी संस्थान पूरी तरह काम करने लगे हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुब्रमण्यम ने बताया कि अगले हफ्ते तक पूरे राज्य के स्कूल और टेलीकॉम सर्विस खुलना शुरू हो जाएगी. इन्हें धीरे-धीरे सभी इलाकों में खोला जाएगा.
कश्मीर के नेताओं की हिरासत पर मुख्य सचिव ने कहा कि उन्हें कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है.
इससे पहले ऑल इंडिया रेडियो ने एक घोषणा में बताया था कि गवर्नर सत्यपाल मलिक ने श्रीनगर में सचिवालय और सरकारी ऑफिसों को शुक्रवार से सामान्य तरीके से कामकाज का आदेश दिया था.
शुक्रवार को ही कश्मीर मामले पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी नेता राम माधव ने कहा था कि 'यहां कुछ समूह सामान्य मानवाधिकारों से भी वंचित हैं. अपने ही देश में प्रवासी बनकर रह रहे कश्मीरी पंडितो को उनके अधिकार वापस दिए जाएंगे. यहां कुछ पाकिस्तानी प्रवासी भी हैं. उन्हें भी अधिकार मिलेंगे.
राम माधव ने बताया कि विधानसभा सीटों में परीसीमन किया जाएगा. कुल मिलाकर 114 सीटें होंगी. इनमें 24 पीओके की सीटें खाली रहेंगी.
बता दें जम्मू-कश्मीर 4 अगस्त से कड़ा पहरा है. 5 अगस्त को सरकार ने आर्टिकल 370 हटाए जाने का फैसला किया था. साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का ऐलान किया था.
इससे बुधवार को पुलिस ने ऐलान किया था कि जम्मू में आने-जाने की पाबंदियों समेत ज्यादातर पाबंदियों को हटा दिया गया है.
पढ़ें ये भी: पाक-चीन की अर्जी पर आज UNSC में कश्मीर मुद्दे पर ‘क्लोज डोर’ बैठक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)