advertisement
पेगासस ( Pegasus) को लेकर रोज नई-नई खबरें सामने आ रही हैं, द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीरी नेताओ पर भी पेगासस स्पाइवेयर के माध्यम से निगरानी रखी जा रही थी. इस खबर में जिन लोगों के नाम शामिल हैं, उसमें जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में कश्मीर के कई कारोबारी और पत्रकारों के भी नाम हैं.
बता दें कि पेगासस जैसे स्पाइवेयर का प्रयोग सरकार किस तरह से अपने हितों के लिए कर सकती है, इसका खुलासा 18 जुलाई को हुआ. एक भारतीय ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल ने अपने रिपोर्ट में दावा किया कि कम से कम 40 भारतीय पत्रकारों की जासूसी के लिए इजरायली स्पाइवेयर ,पेगासस का प्रयोग किया गया है. कम से कम 40 भारतीय पत्रकारों की जासूसी के लिए इजरायली स्पाइवेयर, पेगासस का प्रयोग किया गया है.
सबसे पहले फ्रांस स्थित संस्था 'फॉरबिडन स्टोरीज' (Forbidden Stories) और लंदन,UK स्थित एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मिलकर सरकारों द्वारा पेगासस स्पाइवेयर की मदद से जासूसी करने से जुड़ी जानकारियों को इकट्ठा किया और फिर दुनिया के कुछ चुनिंदा मीडिया संस्थानों के साथ इस जानकारी को शेयर किया. इसे 'पेगासस प्रोजेक्ट' नाम दिया गया.
'द वायर' ने दावा किया कि कम से कम 40 भारतीय पत्रकारों के फोन को जासूसी के लिए पेगासस की मदद से हैक किया गया था.पेगासस के लिक्ड डेटा में मौजूद भारतीय फोन नंबरों में से कुछ पर किए गए स्वतंत्र डिजिटल फॉरेंसिक एनालिसिस के आधार पर यह पता चलता है कि उन पर पेगासस हैक का प्रयास हुआ था या हो चुका था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)