Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर के 3 छात्रों को जमानत, आगरा में पाक क्रिकेट टीम की जीत पर मनाया था जश्न

कश्मीर के 3 छात्रों को जमानत, आगरा में पाक क्रिकेट टीम की जीत पर मनाया था जश्न

अक्टूबर 2021 में टी20 विश्व कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा झेल रहे थे.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कश्मीर के 3 छात्रों को जमानत, आगरा में पाक क्रिकेट टीम की जीत पर मनाया था जश्न</p></div>
i

कश्मीर के 3 छात्रों को जमानत, आगरा में पाक क्रिकेट टीम की जीत पर मनाया था जश्न

फोटोः क्विंट इनपुट

advertisement

अक्टूबर 2021 में टी-20 विश्व कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा झेल रहे आगरा के आरबीएस कॉलेज के तीन कश्मीरी छात्रों को आज जमानत मिल गई.

क्या था मामला?

बता दें, 24 अक्टूबर 2021 को टी-20 विश्वकप मुकाबले में भारत को 10 विकेट से पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी. जिसके बाद आगरा में तीन कश्मीरी इंजीनियरिंग छात्रों को वॉट्सऐप पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट के लिए पकड़ा गया था. तीनों इंजीनियरिंग छात्रों को कॉलेज से निलंबित भी कर दिया गया था.

दरअसल, इस मामले में देशद्रोह की धारा लगाई गई है. इस मुकदमे की चार्जशीट तय समय में दाखिल करने के साथ शासन या राज्यपाल की अनुमति जरूरी होती है. विवेचक द्वारा चार्जशीट देर से दाखिल की गई और साथ ही शासन को अनुमति के लिए भेजी जाने की बात के साथ चार्जशीट को दाखिल किया गया और वो अभी तक शासन की अनुमति नहीं दिखा पाए.

कश्मीरी छात्रों के अधिवक्ता दीपक चौधरी ने दलील दी थी की ऐसे कई मामले हैं जिनमें इस आधार पर मुकदमे की कार्रवाई रोक दी गयी है. ऐसे में शासन की लापरवाही के चलते कश्मीरी छात्रों के मामले में राहत दी जानी चाहिय. इसी आधार पर हमने सेशन में अपील कर रिहाई की मांग की थी और पुनर्विचार की अपील की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Apr 2022,08:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT