Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केट और विलियम के ताजमहल प्लान के बारे में जानते हैं आप?

केट और विलियम के ताजमहल प्लान के बारे में जानते हैं आप?

जानिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण वालों ने इनकी एक मांग क्यों ठुकरा दी है. 

द क्विंट
भारत
Published:
केट और विलियम. (फोटो: Reuters)
i
केट और विलियम. (फोटो: Reuters)
null

advertisement

तकरीबन 20 साल पहले ब्रिटेन की राजकुमारी डायना ताजमहल अकेले घूमने आईं थीं. एक तस्वीर इसकी गवाह भी है. और अब 20 साल बाद उनके बेटे प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडिलटन 16 अप्रैल को ताज का दीदार करने आ रहे हैं. जाहिर है अपनी मां की यादों को एक बार फिर जीने की ये उनकी छोटी सी कोशिश है.

1992 में जब राजकुमारी डायना ताजमहल आईं थीं, तो बेंच पर बैठी ये तस्वीर दुनियाभर के अखबारों की सुर्खियां बनी थीं. मीडिया इस आकलन में लग गई थी कि क्यों ताजमहल जैसी जगह पर डायना यूं अकेली और तन्हा नजर आ रही हैं. उनकी तस्वीर के सूनेपन को उनकी शादी में आई खटास से जोड़ा जाने लगा था. 

प्रिंस चार्ल्स और डायना का 6 साल बाद तलाक हो गया. 15 साल की शादी टूट गई और एक साल बाद ही कार हादसे में राजकुमारी डायना की पेरिस में मौत हो गई.

प्रिंस चार्ल्स उसके बाद कई बार भारत आ चुके हैं लेकिन ताजमहल जाने से वो बचते रहे हैं. लेकिन अब जब पहली बार प्रिस विलियम और केट 10 अप्रैल को भारत दौरे पर आ रहे हैं तो वो ताजमहल का दीदार करने का प्लान बना चुके हैं.

प्रिंस को इस बात का इल्म है कि भारत में राजकुमारी डायना को काफी पसंद किया जाता रहा है. और उन्हें अपनी मां की उस तस्वीर की अहमियत भी पता है. वो खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें वहां जाने का मौका मिल रहा है जहां उनकी मां की यादें आज भी जिंदा हैं.
प्रवक्ता

ASI ने ब्रिटिश अधिकारियों का आग्रह ठुकराया


इस दौरे से संबधित ब्रिटिश अधिकारियों ने ASI से ये गुजारिश की थी कि ताजमहल के नवीनीकरण की वजह से वहां जो खंभे और सामान हैं उन्हें हटा लिया जाए ताकि विलियम और केट तस्वीरें खिंचवा सकें. लेकिन ASI ने इस पर कहा है कि वो ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि इससे उनके काम में बाधा आएगी और उन्हें फिर से नए सिरे से काम शुरू करना पड़ेगा. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT