Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वर्ल्ड रिकॉर्ड की राह पर सोनी, 124 घंटे तक कथक करने का लक्ष्य

वर्ल्ड रिकॉर्ड की राह पर सोनी, 124 घंटे तक कथक करने का लक्ष्य

पिछला रिकॉर्ड 123 घंटे 20 मिनट तक डांस करने का है, जो कि केरल की हेमलता कमंडलु ने मोहिनी अट्टम करके बनाया था.

रौशन कुमार जायसवाल
भारत
Updated:
नया कीर्तिमान कायम करने की कोशिश में कथक करती सोनी चौरसिया (फोटो: रौशन कुमार जायसवाल)
i
नया कीर्तिमान कायम करने की कोशिश में कथक करती सोनी चौरसिया (फोटो: रौशन कुमार जायसवाल)
null

advertisement

वाराणसी की बेटी सोनी चौरसिया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की राह पर काफी आगे बढ़ चली है. उनका लक्ष्य है 124 घंट तक लगातार कथक नृत्य करके नया कीर्तिमान कायम करना.

सोनी चौरसिया ने आधा से भी ज्यादा सफर तय करते हुए चौथे दिन 67 घंटा पूरा कर आगे बढ़ निकली हैं. वाराणसी के रोहनिया-खुशीपुर बाईपास स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल के सभागार में सोनी 4 अप्रैल की शाम 6 बजे से ही लगातार डांस कर रही हैं.

सोनी त्रिचूर की हेमलता कमंडलु का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना चाहती हैं, जिन्होंने 123 घंटे 20 मिनट लगातार मोहिनी अट्टम नृत्य करके कीर्तिमान कायम किया था. इससे पहले भी सोनी ने पिछले साल 14 से 19 नवंबर तक आर्य महिला पीजी कालेज सभागार में लगातार 124 घंटे तक नृत्य करने उतरी थीं. हालांकि 87 घंटे 18 मिनट तक ही वह कथक कर पाई थीं.

पीएम मोदी ने भेजी शुभकामनाएं

सोनी का हौसला तब और बुलंद हो गया, जब बुधवार की शाम उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी का शुभकामना पत्र मिला. सोनी ज्यादातर भजनों व गजलों पर ही प्रस्तुतियां दे रही हैं. स्टेमिना का खास खयाल रखते हुए संगीत के चयन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. वे खान-पान में भी पेय पदार्थ ही ले रही हैं.

जहां तक आराम का सवाल है, नियम के मुताबिक हर 4 घंटे पर 20 मिनट का ब्रेक लिया जा सकता है, लेकिन सोनी को आराम कहां... सोनी के प्रशिक्षक राजेश डोगरा ने बताया कि बड़ा ब्रेक लेने की बजाए सोनी छोटे ब्रेक पर ही जोर दे रही हैं, ताकि किसी दिक्कत के समय बचे हुए समय का उपयोग किया जा सके. पीएम मोदी के पत्र के बारे में उन्होंने बताया कि सोनी को जब इसके बारे में पता चला, तो उनका उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया.

बाबा विश्वनाथ से भी आस

सोनी की मां मधु चौरसिया को पूरा यकीन है कि वह जरूर इस बार अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगी. पिछली असफलता को सोनी ने चुनौती के तौर पर लिया और दिन-रात रियाज करके खुद को तैयार किया. उन्होंने बताया कि बाबा काशी विश्वनाथ इस बार जरूर कामयाबी दिलाएंगे.

अब सभी को इंतजार है 9 अप्रैल की रात 10 बजे का, जब सोनी अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Apr 2016,08:46 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT